गरीब और बेसहारा मजदूरों को घर भिजवा रहे हैं सोनू सूद, कहा- ज्यादा से ज्यादा लोगों की करना चाहता हूं मदद
By अमित कुमार | Updated: May 11, 2020 19:46 IST2020-05-11T19:46:52+5:302020-05-11T19:46:52+5:30
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए आगे आए हैं। सोमवार को उन्होंने दस बसों में मजदूरों को उनके घर भिजवाया। सोनू सूद के इस कदम को देखकर फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं।

(फोटो सोर्स- ट्विटर)
कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन से सबसे ज्यादा प्रभावित मजदूर वर्ग हुआ है। खासतौर पर प्रवासी मजदूरों को पिछले कुछ दिनों में कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ा है। ऐसे में सरकार ने उन्हें घर भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू जरूर कर दिया है, लेकिन इसके बावजूद मजदूरों का बड़ा तबका इस सेवा से वंचिंत दिखाई पड़ता है।
कई लोग मजबूरी में अपने राज्य जाने के लिए जान जोखिम में डालकर पैदल ही निकल गए हैं। ऐसे में इस तरह के लोगों की मदद के लिए अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आगे आए हैं। सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए परिवहन की व्यवस्था कर रहे हैं। बॉलीवुड की तरफ से अभी तक किसी भी एक्टर ने इस तरह का प्रयास नहीं किया था। लेकिन सोमवार को सोनू सूद ने मजदूरों के लिए दस बसें रवाना की।
कर्नाटक और महाराष्ट्र सरकार से परमिशन लेकर सोनू ने महाराष्ट्र के ठाणे से गुलबर्गा के लिए इन बसों को भेजा। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि वह खुद ही इन मजदूरों को विदा करते नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने रास्ते में इनको खाने-पीने का सामन भी दिया, जिससे इन्हें रास्ते में परेशानी न हो।
सोनू सूद इस दौरान भावुक नजर आए। उन्होंने कहा, ' छोटे बच्चों और बूढ़े माता-पिता सहित सड़कों पर घूमने वाले ऐसे मजदूरों को देखकर मेरा मन परेशान हो उठता था। मैं अपनी क्षमता के अनुसार दूसरे राज्यों के लिए भी यही करूंगा। मैं चाहता हूं, ऐसे समय हर इंसान अपने परिवार के साथ रहे। '