कभी स्टूडियो में झाड़ू लगाने का काम करते थे राज कपूर, सैलरी मात्र एक रुपया, जानें मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 2, 2021 05:12 PM2021-06-02T17:12:10+5:302021-06-02T19:53:37+5:30

पृथ्वीराज कपूर ने ही राज कपूर को अपने स्टूडियो में नौकरी पर रखा था जहां वे झाड़ू लगाने का काम करते थे।

actor raj kapoor filmy career work broom in the studio got a flight from a slap | कभी स्टूडियो में झाड़ू लगाने का काम करते थे राज कपूर, सैलरी मात्र एक रुपया, जानें मामला

बेहद अफसोस तो उन्होंने अगले दिन माफी मांगी और अपनी फिल्म नीलकमल के लिए उन्हें साइन कर लिया। (file photo)

Highlightsअभय कुमार के मुताबिक राजकपूर फिल्म ज्वारभाटा कि शूटिंग कर रहे थे। केदार शर्मा असिस्ट कर रहे थे। दो-तीन बार देखने के बाद केदार शर्मा ने उन्हें एक थप्पड़ लगा दिया।

हिन्दी सिनेमा के शोमैन कहे जाने वाले अभिनेता राज कपूर की आज पुण्यतिथि है। करियर की सफलता में राजकपूर का नाम ना सिर्फ बतौर अभिनेता जुड़ा हुआ है बल्कि वे एक कामयाब निर्देशक और निर्माता भी थे।

हालांकि राज कपूर से शो मैन बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था। कभी स्टूडियो में झाड़ू लगाते थे राज कपूर राज कपूर को पहचान दिलाने में उनके पिता पृथ्वीराज कपूर का बड़ा योगदान था। पृथ्वीराज ने ही राज कपूर को अपने स्टूडियो में नौकरी पर रखा था जहां वे झाड़ू लगाने का काम करते थे। इस काम के लिए उन्हें सैलरी के तौर पर मात्र एक रुपये मलते थे।

एक थप्पड़ ने दी करियर को उड़ान

राज कपूर का किस्सा बताते हुए बॉम्बे टॉकीज के संस्थापक राजनारायण दुबे के पोते अभय कुमार ने बीबीसी से कहा था, 'मेरे दादा जी कहते थे कि बॉम्बे टॉकीज में जिसने भी थप्पड़ खाया, उसे सफलता मिली। राजकपूर को भी थप्पड़ पड़ा। अभय कुमार के मुताबिक राजकपूर फिल्म ज्वारभाटा कि शूटिंग कर रहे थे। जिसको केदार शर्मा असिस्ट कर रहे थे।

उस फिल्म के असिस्टेंट डायरेक्टर थे। जब वो शूट पर क्लैप कर के शूट शुरू करने के लिए बोलते थे तब-तब राजकपूर कैमरे के सामने आकर बाल ठीक करने लग जाया करते थे। दो-तीन बार देखने के बाद केदार शर्मा ने उन्हें एक थप्पड़ लगा दिया।

इस गलती को ठीक करने की हड़बड़ी में राज कपूर का क्लैपबोर्ड उस सीन के अभिनेता की दाढ़ी में फंस गया, जिस कारण किरदार की दाढ़ी ही निकल गई। इस बात पर डायरेक्टर केदार शर्मा इतने नाराज हुए की उन्होंने राज कपूर को अपने पास बुलाया और उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि, जब बाद में उन्हें इस बात का बेहद अफसोस तो उन्होंने अगले दिन माफी मांगी और अपनी फिल्म नीलकमल के लिए उन्हें साइन कर लिया।

Web Title: actor raj kapoor filmy career work broom in the studio got a flight from a slap

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे