अक्षय कुमार और जॉन एब्राहम से डरे 'बाहुबली' प्रभास, बदल डाली 'साहो' की रिलीज डेट

By मेघना वर्मा | Updated: July 19, 2019 11:53 IST2019-07-19T11:53:19+5:302019-07-19T11:53:19+5:30

साहो फिल्म के टीजर और मेकिंग वीडियो के साथ इसके गाने साइको संइया ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज किया जाएगा।

actor prabhas movie Saaho release date is shifted to 30 Aug 2019 | अक्षय कुमार और जॉन एब्राहम से डरे 'बाहुबली' प्रभास, बदल डाली 'साहो' की रिलीज डेट

अक्षय कुमार और जॉन एब्राहम से डरे 'बाहुबली' प्रभास, बदल डाली 'साहो' की रिलीज डेट

Highlightsप्रभास की फिल्म साहो पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी।15 अगस्त के ही दिन अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन एब्राहम की बाटला हाउस भी रिलीज हो रही है।

बाहुबाली फेम एक्टर प्रभास साहो फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार हैं। प्रभास की ये फिल्म पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। मर अब मेकर्स ने इसकी डेट चेंज कर दी है। ऑफिशियल अनाउंसमेंट करते हुए इस बात की जानकारी दी गई है। 

जारी किए गए नोट में ये बताया गया है कि साहो की फिल्म जो पहले 15 अगस्त को रिलीज की जाने वाली थी अब उसकी डेट चेंज कर दी गई है।वहीं अब ये फिल्म आगामी 30 अगस्त को रिलीज की जाएगी। एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास की ये बॉलीवुड में पहली फिल्म हैं। जिसमें उनके साथ श्रद्धा दिखाई देंगी। 

क्या अक्षय कुमार और जॉन से डर गए मेकर्स

बता दें 15 अगस्त के दिन सिनेमा घरों में दो और बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन एब्राहम की बाटला हाउस। कयास लगाया जा रहा है कि मेकर्स शायद नहीं चाहते कि साहो फिल्म किसी भी बड़े स्टार की फिल्म से क्लैश हो। अगर साहो फिल्म 15 अगस्त पर रिलीज होती तो इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ता। शायद इसीलिए फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन्ड कर दिया गया है। 



 

ये बताया है कारण

मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन्ड करने का जो कारण बताया है वो ये है कि मेकर्स ऑडियंस तक बेहतरीन चीज पहुंचाना चाहते हैं। किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज या क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते। इसीलिए फिल्म को रिलीज करने का थोड़ा सा और समय मांग रहे हैं। 

तीन भाषा में रिलीज होगी फिल्म

साहो फिल्म के टीजर और मेकिंग वीडियो के साथ इसके गाने साइको संइया ने लोगों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म को तीन भाषा हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, लाल पांडे जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई देंगे। 

Web Title: actor prabhas movie Saaho release date is shifted to 30 Aug 2019

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे