Pankaj Tripathi National Film Awards: फिल्मों में काम कर बेहद खुशी मिली, पंकज त्रिपाठी ने कहा-ऐसी कहानियां बयां करती हैं, जिनसे हमेशा जुड़ना चाहते, देखें वीडियो
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 18, 2023 05:03 PM2023-10-18T17:03:19+5:302023-10-18T17:04:20+5:30
Pankaj Tripathi National Film Awards: अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें उन फिल्मों में काम कर बेहद खुशी मिली है जो ऐसी कहानियां बयां करती हैं जिनसे वह हमेशा जुड़ना चाहते थे।

photo-ani
Pankaj Tripathi National Film Awards: फिल्म जगत में 20 साल पूरे करने और दो राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल करने वाले मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें उन फिल्मों में काम कर बेहद खुशी मिली है जो ऐसी कहानियां बयां करती हैं जिनसे वह हमेशा जुड़ना चाहते थे।
#WATCH | Delhi: On winning the Best Supporting Actor Award for 'Mimi' at the National Film Awards, Actor Pankaj Tripathi says, "There is hard work of whole team/unit behind any film. I am thankful to the jury for choosing me for this award... I dedicate this award to my… pic.twitter.com/Xu6aN2zcDa
— ANI (@ANI) October 17, 2023
यह एक सुखद संयोग है कि मुंबई में 20 साल पूरे होने के एक दिन बाद ही त्रिपाठी को फिल्म ‘मिमी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। अभिनेता ने कहा, ‘‘मैं काफी खुश और विनम्र हूं। मेरा मानना है कि अगर आप दृढ़ रहें और अपना काम ईमानदारी से करें तो कुछ भी संभव है। मैंने कल फिल्म जगत में अपने 20 साल पूरे कर लिये।
#Doordarshan is more than just a TV channel! See how @TripathiiPankaj shares his childhood memories of watching #DD.#NFA | #NFAWithDD | #PankajTripathi | #NationalFilmAwards | #Mimi | @MIB_India | @nfdcindiapic.twitter.com/WUG0kVTfNI
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 18, 2023
यह मेरा दूसरा राष्ट्रीय पुरस्कार है। मुझे चुनने के लिये मैं सभी दर्शकों, अपने सभी निर्देशकों, लक्ष्मण उतेकर (मिमी के निर्देशक) और निर्णायक मंडल का अभारी हूं। उन्होंने यह भी कहा, ‘‘उन दर्शकों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। पुरस्कार समारोह में लोग मेरे पास आए और कहा कि मेरी जीत उन्हें एक व्यक्तिगत उपलब्धि की तरह लगती है।
चूंकि मैं भी जनता के बीच से आया हूं तो यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है।’’ ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘मसान’, ‘स्त्री’ और वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ से शोहरत पाने वाले त्रिपाठी ने 2003 की कन्नड़ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बिहार में जन्मे अभिनेता को आज उनके निभाए कई किरदारों के नामों से भी जाना जाता हैं।
#WATCH | Delhi | Actor Pankaj Tripathi wins the Best Supporting Actor Award for 'Mimi' at the National Film Awards. pic.twitter.com/hA9GhASIxV
— ANI (@ANI) October 17, 2023
इनमें 'स्त्री' के रुद्रा भैया से लेकर 'मिर्जापुर' के कालीन भैया तक शामिल हैं। आगामी दिनों में त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर आधारित फिल्म 'मैं अटल हूं' में दिखेंगे। इसके अलावा वह मिर्जापुर के तीसरे संस्करण और 'स्त्री 2' में भी नजर आएंगे।
#Doordarshan is more than just a TV channel! See how @TripathiiPankaj shares his childhood memories of watching #DD.#NFA | #NFAWithDD | #PankajTripathi | #NationalFilmAwards | #Mimi | @MIB_India | @nfdcindiapic.twitter.com/WUG0kVTfNI
— Doordarshan National दूरदर्शन नेशनल (@DDNational) October 18, 2023