बॉलीवुड एक्टर अरुण बक्शी ने थामा बीजेपी का दामन, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

By मेघना वर्मा | Updated: May 11, 2019 13:27 IST2019-05-11T13:27:01+5:302019-05-11T13:27:01+5:30

अपने फिल्मी करियर में अरुण बक्शी ने 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है। पंजाब में जन्में अरुण बक्शी ने 1981 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी।

actor arun bakshi joined bjp | बॉलीवुड एक्टर अरुण बक्शी ने थामा बीजेपी का दामन, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड एक्टर अरुण बक्शी ने थामा बीजेपी का दामन, पीएम मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

कयामत, हिना, हिंद की बेटी जैसी फिल्म और देख भाई देख जैसे सीरियल में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टिर अरुण बक्शी ने चुनाव की इस लहर में बीजेपी का दामन थाम लिया है। लोकसभा चुनाव के इस गर्म माहौल में बॉलीवुड सितारों का पार्टी को ज्वॉइन करना वैसे कोई नयी बात नहीं। इसी लिस्ट में अब अरुण बक्शी का नाम भी जुड़ गया है। 

दिल्ली में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की मौजूदगी में अरुण ने बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। 

वहीं शामिल होते ही अरुण बक्शी ने पीएम मोदी को लेकर अपने विचार रखें हैं। उन्होंने कहा, 'मोदी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो प्रेरक हैं और दिन में केवल 5 घंटे सोते हैं। उन्हें देश के लिए काम करना है और ताकि देश को उनका ज्यादा समय मिल सके।' 



 

अपने फिल्मी करियर में अरुण बक्शी ने 100 से भी ज्यादा हिंदी फिल्मों में काम किया है। पंजाब में जन्में अरुण बक्शी ने 1981 में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। सालों से अरुण अपनी फिल्मों से कभी हंसाते आए हैं तो कभी विलेन के रुप में दिखाई दिए हैं। 

Web Title: actor arun bakshi joined bjp