अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 18, 2021 11:26 IST2021-04-18T11:25:55+5:302021-04-18T11:26:42+5:30

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।

actor arjun rampal and neil nitin mukesh tests corona positive under home quarantine | अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम आइसोलेट

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsअर्जुन रामपाल कोरोना संक्रमित हुए, कहा- कोई लक्षण नहीं पर आइसोलेशन में हूंनील नितिन मुकेश ने भी खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी हैहाल में कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

मुंबई: देश में कोरोना के मामले में तेजी से बढ़ रहे है। अब बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल और नील नितिन मुकेश भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। आपको बता दें कि हाल ही में कई बॉलीवुड स्टार भूमि पेडनेकर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, मनीष मल्होत्रा, सुमित व्यास, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी कोरोना संक्रमित हो चुके है। 

अर्जुन राम पाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

अर्जुन रामपाल ने अपने फैंस को ट्वीट कर खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी और उन्होंने लिखा, 'मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया था और मैं संक्रमित पाया गया हूं । हालांकि मुझे किसी तरह के लक्ष्ण नहीं है। मैंने अपने आपको घर में आइसोलेट कर लिया है और सभी सुरक्षा नियमों का पालन कर रहा हूं, जो मेरे लिए जरूरी है । वे लोग जो पिछले 10 दिनों में  मेरे संपर्क में आए है, सभी अपना ध्यान रखें और जरूरी सावधानियां बरतें । यह समय हम सब के लिए डरावना  है लेकिन अगर हम जागरूक रहें और सुरक्षा नियमों का पालन करें तो हम यह इस मुश्किल समय से निकल सकते हैं । ' 

नील नितिन मुकेश ने कहा- अपना ख्याल रखें

नील नितीन मुकेश ने भी अपने और अपने परिवार के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'सभी आवश्यक सावधानी और उपायों के बावजूद मैं और मेरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । हम सभी आवश्यक सुरक्षा नियमों का पालन कर रहे हैं । हमें आपके प्यार और दुआओं की जरूरत है । कृपया इस परिस्थिति को हल्के में न लें और अपना ख्याल रखें और सुरक्षित रहें ।  '

  

गौरतलब है कि कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण कई राज्यों में पाबंदियां सख्त कर दी गई हैं। कई जगहों पर वीकेंड लॉकडाउन भी लगाया जा रहा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे है। ऐसे समय में महाराष्ट्र में सभी तरह के फिल्म और टीवी शूटिंग पर रोक लगा दी गई है। 

Web Title: actor arjun rampal and neil nitin mukesh tests corona positive under home quarantine

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे