अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक! प्रोफाइल पिक्चर में इमरान खान की तस्वीर लगाकर किए ऐसे आपत्तिजनक ट्वीट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 11, 2019 00:16 IST2019-06-11T00:13:27+5:302019-06-11T00:16:47+5:30

Amitabh Bacchan Twitter Hacked: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 37.4 मिलियन फॉलोवर हैं।

Actor Amitabh Bachchan's Twitter account has been hacked, here are the tweets | अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक! प्रोफाइल पिक्चर में इमरान खान की तस्वीर लगाकर किए ऐसे आपत्तिजनक ट्वीट

अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक

Highlightsहैकर ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है।हैकर ने एक ट्वीट में भारत को नीचा दिखाने की कोशिश की है।

सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। हैकर ने अमिताभ बच्चन की तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी है। अकाउंट का परिचय भी बदल दिया गया है। अब लिखा है, "Actor ... well at least some are STILL saying so !! Love Pakistan". गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन के ट्विटर पर 37.4 मिलियन फॉलोवर हैं।

सोमवार रात को करीब 11 बजकर 40 मिनट पर साइबर हमले के बाद किए गए पहले ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ यह पूरी दुनिया को अहम संदेश है! हम तुर्की के फुटबॉल खिलाड़ियों के प्रति आइसलैंड गणराज्य के बर्ताव की निंदा करते हैं। हम नम्रता से बोलते हैं लेकिन सतर्क रहते हैं और यहां बड़े साइबर हमले के बारे में आपको सूचित करते हैं। अय्यीलडिज टीम तुर्किश साइबर आर्मी।’’

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने साइबर इकाई को सूचित कर दिया और मामले की तहकीकात की जा रही है। बच्चन के अकांउट की कवर फोटो में हैकरों के समूह की प्रोमो तस्वीर दिख रही थी। हालांकि तस्वीर को बाद में हटा दिया गया। 

अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद कुछ ट्वीट किए गए। यहां देखिए-


इससे पहले अभिनेता शाहिद कपूर का ट्वीटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। अभिषेक बच्चन के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी अटैक हुआ था। फिलहाल आधिकारिक रूप से अमिताभ बच्चन ने अकाउंट हैक होने की सूचना नहीं दी है।

Web Title: Actor Amitabh Bachchan's Twitter account has been hacked, here are the tweets

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे