अभिषेक बच्चन ने शुरू की ‘द बिग बुल’ की शूटिंग
By भाषा | Updated: September 16, 2019 16:41 IST2019-09-16T16:41:21+5:302019-09-16T16:41:21+5:30

अभिषेक बच्चन ने शुरू की ‘द बिग बुल’ की शूटिंग
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन ने सोमवार से ‘द बिग बुल’ फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता ने तस्वीर और वीडियो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर यह खबर साझा की। अभिनेता ने फिल्म की क्लिपबोर्ड के साथ एक तस्वीर पोस्ट की है और लिखा है, ‘‘ एक नई यात्रा शुरू हो गई और आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।’’
इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी कर रहे हैं और अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ने ‘बोल बच्चन’ में 2012 में साथ काम किया था। बच्चन इससे पहले ‘मनमर्जियां’ फिल्म में नजर आए थे।
अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म मनमर्जियां में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी थे। फिल्म को अनुराग कश्यप ने डायरेक्टर किया था।