आम लोगों के बीच कुछ यूं सफर करते नजर आए आमिर खान, वायरल हुआ मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खास वीडियो

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: April 23, 2019 09:57 IST2019-04-23T09:57:35+5:302019-04-23T09:57:35+5:30

आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आम लोगों की तरह ट्रैवल कर रहे हैं। वीडियो में आमिर एक फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं।

aamir khan travelled economy class video goes viral? | आम लोगों के बीच कुछ यूं सफर करते नजर आए आमिर खान, वायरल हुआ मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खास वीडियो

आम लोगों के बीच कुछ यूं सफर करते नजर आए आमिर खान, वायरल हुआ मिस्टर परफेक्शनिस्ट का खास वीडियो

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान हमेशा से ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में आमिर का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

दरअसल आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आम लोगों की तरह ट्रैवल कर रहे हैं। वीडियो में आमिर एक फ्लाइट में सफर करते नजर आ रहे हैं। साथ ही साफ हो रहा है कि वह़ बिजनेस क्लास की बजाय इकॉनॉमी क्लास में सफर कर रहे हैं।

आप देखें कि एक्टर विंडो सीट के पास बैठे नजर आ रहे हैं। दौरान आमिर ने कैप लगा रखी है और बार बार काफी सजग नजर आ रहे हैं। साथ ही उनके आस-पास बैठे लोग उन्हें देखकर काफी उत्सुक हो जाते हैं। आमिर भी अपनी सीट से सिर ऊपर उठाते नजर आ रहे हैं। आमिर के यही अंदाज उनको सबसे हटकर बनाते हैं।

खबरों की मानें तो आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में हिमाचल के धर्मशाला में हैं। यहीं से उन्होंने शाम चार बजे की फ्लाइट ली । एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित आमिर एक होटल में ठहरे हुए।आमिर जल्द हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक लाल सिंह चड्ढा में आमिर मुख्य भूमिका निभाएंगे। फिल्म में एक बार फिर शरमन जोशी और आमिर की जोड़ी दिखेगी। उनकी  लास्ट फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान पर्दे पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी।

Web Title: aamir khan travelled economy class video goes viral?

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे