तुर्की की प्रथम महिला से मिले आमिर खान, तो ट्विटर पर यूजर्स ने यूं लगायी क्लास
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 17, 2020 10:16 IST2020-08-17T10:16:12+5:302020-08-17T10:16:12+5:30
आमिर खान और करीना कपूर की 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग अभी बाकी है। शूटिंग पूरी करने के सिलसिले में आमिर तुर्की पहुंच चुके हैं।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए आमिर खान (फाइल फोटो)
आमिर खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। अपने अब तक के करियर में आमिर एक से एक नायाब फिल्में पेश कर चुके हैं। आमिर कान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी है। यही कारण है कि फिल्म की बची शूटिंग करने के लिए आमिर उन दिनों तुर्की गए हुए हैं। इसी बीच आमिर खान ने उन्होंने तुर्की की पहली महिला एमीन एर्दोगान (Emine Erdogan) से मुलाकात की है।
आमिर की इस मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर फैंस आमिर की इन फोटोज को देखकर गुस्सा हो गए हैं। यही कारण है कि मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे है। लोगों को दोनों की ये मुलाकात पसन्द नहीं आई।
हाल ही में आमिर खान तुर्की की प्रथम महिला एमीन से मिले हैं। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग उनको खरी खोटी सुना रहे हैं। हाल ही में तुर्की और भारत के अंतर्राष्ट्रीय संबंध बिगड़ चुके हैं क्योंकि माना जा रहा है कि तुर्की कश्मीर और केरल में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। ऐसे में लोगों का गुस्सा आमिर पर फूटा है।
Previously he promoted Anti-Hindu things by his movies.
— Spike🚩 (@khiladi_fanatic) August 16, 2020
Now he met with enemies of INDIA.
This man Aamir Khan han no shame#AamirKhan@aamir_khanpic.twitter.com/CRyvtMSq47
"Amir khan"
— Anand kushwaha (@Anandku41216020) August 16, 2020
मेरी बीवी को भारत में रहने से डर लगता है!
Aamir Khan refused to meet India's friendly Israel's PM Netanyahu.
But pays special vist to Anti-India Turkey's first lady.
As you know Turkey is anty India and pro Pakistan. pic.twitter.com/SeDDHwIjCJ
#AamirKhan can go to Turkey and meet Emine #Erdogan, wife of Recep who openly challenges India's sovereignty from Pak's parliament !
— Satyam Shivam (@AazaadSatyam) August 16, 2020
But won't attend Shalom India fest in Mumbai itself, where Netanyahu and Modi were present too. pic.twitter.com/Hfx4U8bQw8
कुछ दिन पहले ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट सामने आई है। आमिर खान की इस मोस्ट अवेटिड फिल्म को 2020 की क्रिसमस पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इस फिल्म को 2021 की क्रिसमस में रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इस फिल्म में करीना कपूर, विजय सेतुपति और मोना सिंह भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।