गुलशन कुमार की बायोपिक से फिर जुड़े आमिर,डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोपों के बाद छोड़ी थी फिल्म

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: September 11, 2019 08:40 AM2019-09-11T08:40:14+5:302019-09-11T08:40:14+5:30

आमिर खान जल्दी ही गुलशन कुमार की बायोपिक मुगल में दिखाई देंगे। एक इंटरव्यू में आमिर ने इस बात की जानकारी दी है।

Aamir again associated with Gulshan Kumar's biopic | गुलशन कुमार की बायोपिक से फिर जुड़े आमिर,डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोपों के बाद छोड़ी थी फिल्म

गुलशन कुमार की बायोपिक से फिर जुड़े आमिर,डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोपों के बाद छोड़ी थी फिल्म

Highlightsकैसेट किंग गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' लंबे समय से चर्चा में रही हैइस फिल्म में अक्षय कुमार काम करने वाले थे. उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ था, लेकिन फिर उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया.

कैसेट किंग गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' लंबे समय से चर्चा में रही है. इस फिल्म में अक्षय कुमार काम करने वाले थे. उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हुआ था, लेकिन फिर उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया. अक्षय के बाद आमिर खान ने भी 'मोगुल' को छोड़ दिया.

फिल्म को लेकर नई खबर यह आ रही है कि इसमें आमिर खान ने फिर से वापसी कर ली है. उन्होंने पहले इस फिल्म को छोड़ने की वजह भी बताई है. आमिर ने एक इंटरव्यू में कहा, ''फिल्म की शुरुआत में मुझे इस बारे में नहीं पता था कि फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर के खिलाफ कोई केस चल रहा है. मुझे लगता है कि ये केस 5 या 6 साल पुराना रहा होगा. वहीं जब यौन शोषण के खिलाफ 'मीटू' आंदोलन शुरू हुआ तो ये लाइमलाइट में आ गया.

हम सभी इससे काफी डिस्टर्ब थे. काफी सोचने के बाद हमने तय किया कि हम उन महिलाओं से बात करेंगे जिन्होंने सुभाष के साथ पिछले 5-6 वर्षों में काम किया हो. इस दौरान हमने पाया कि एक भी महिला ने सुभाष के बारे में कुछ बुरा नहीं बोला. बल्किउन्हें केयरिंग इंसान बताया. मेरी वजह से एक शख्स की जॉब खतरे में आ गई थीं. मेरे लिए सो पाना मुश्किल हो गया था.

मुझे इस केस के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन इसमें किसी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता. हमने काफी सोचने के बाद इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन को लिखा कि हम सुभाष के साथ फिर से काम करने पर विचार कर रहे हैं.'' आमिर ने कहा कि वह 'मी टू' मूवमेंट को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं, लेकिन सुभाष कपूर का केस ऐसा नहीं था. बहरहाल बता दें कि गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' उनके संघर्ष और सफलता की कहानी है.

Web Title: Aamir again associated with Gulshan Kumar's biopic

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे