लॉकडाउन के बीच घर बैठकर देखें 90 के दशक की ये फिल्में, ये मूवी आज भी करती है फैंस के दिलों पर राज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: March 25, 2020 06:44 AM2020-03-25T06:44:05+5:302020-03-25T06:44:05+5:30

बॉलीवुड में 90 के दशक में की फिल्मों के गाने तक आजतक फैंस के दिलों पर राज करते हैं। आइए आज हम आपको वो फिल्में बताते हैं जो आप इन दिनों घर बैठकर देख सकते हैं

90s movies you should watch at home | लॉकडाउन के बीच घर बैठकर देखें 90 के दशक की ये फिल्में, ये मूवी आज भी करती है फैंस के दिलों पर राज

लॉकडाउन के बीच घर बैठकर देखें 90 के दशक की ये फिल्में, ये मूवी आज भी करती है फैंस के दिलों पर राज

Highlightsपूरे देश में इन दिनों कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है।देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन कर दिया गया है

पूरे देश में इन दिनों कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। देश के कई हिस्सों में लॉक डाउन कर दिया गया है। जिसके कारण लोग घरों में बैठे हैं। ऐसे में घर बैठे बैठे लोगों को इन दिनों बोरियत हो रही है। ऐसे में आप 90 के दशक की वो फिल्में देखें जो आपका आज भी जमकर मनोरंजन कर सकती हैं। बॉलीवुड में 90 के दशक में की फिल्मों के गाने तक आजतक फैंस के दिलों पर राज करते हैं। आइए आज हम आपको वो फिल्में बताते हैं जो आप इन दिनों घर बैठकर देख सकते हैं

आशिकी

1990 आई रोमांस ड्रामा फिल्म आशिकी को कोई नहीं भूल सकता। इस फिल्म में काम कर एक्टर राहुल रॉय और अनु अग्रवाल रातोंरात स्टार बन गए थे। महेश भट्ट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का सीक्वल भी बन चुका है। ये फिल्म जियो टीवी  मौजूद है ऐसे में इसको आप घर पर देख सकते हैं।

डर

शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला स्टारर फिल्म 'डर' तो आज तक फैंस को याद है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख खान ने एक ऐसे प्रेमी का किरदार निभाया था जो किसी भी हालत में अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता है। 'डर' 24 दिसंबर, 1993 को रिलीज हुई थी। 

सड़क

महेश भट्ट के द्वारा निर्देशिक सड़क को फैंस ने काफी सराहा था। 27 साल पहले 20 दिसंबर 1991 को संजय दत्त और पूजा दत्त की फिल्म 'सड़क' रिलीज हुई थी।  इस फिल्म के गानों ने भी इस वक्त काफी तहलका मचाया था।

करण-अर्जुन

सलमान खान और शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'करण अर्जुन' 13 जनवरी 1995 में रिलीज हुई थी।विलेन के किरदार में अमरीश पुरी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। 'करण अर्जुन' ने साल 1995 में रिलीज हुई थी।

साजन

संजय दत्त, सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने इस फ़िल्म के जरिये खूब धमाल मचाया था। फिल्म का निर्देशन लॉरेंस डिसूजा ने किया था। फिल्म ट्रांग्ल लव स्टोरी को दिखाया गया था। इस फिल्म और इसके गानों को आज भी खूब पसंद किया जाता है।

Web Title: 90s movies you should watch at home

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे