Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के जुनून से भरे फिल्मी सितारें, बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सेलेब्स ने दी बधाई

By अंजली चौहान | Published: August 15, 2024 10:46 AM2024-08-15T10:46:22+5:302024-08-15T10:54:21+5:30

Independence Day 2024: भारतीय सिनेमा के सितारों ने 15 अगस्त के दिन सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है

78th Independence Day celebs from Bollywood to South congratulated Akshay Kumar They celebrate 15th August | Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के जुनून से भरे फिल्मी सितारें, बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सेलेब्स ने दी बधाई

Independence Day 2024: 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के जुनून से भरे फिल्मी सितारें, बॉलीवुड से लेकर साउथ तक सेलेब्स ने दी बधाई

Independence Day 2024: आज 15 अगस्त को पूरा भारत स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। इस तरफ बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं। ऐसे में फिल्मी जगत के सितारें कैसे पीछे रह सकते हैं। देश में आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है और इस खास मौके पर कई सिनेमा जगत के कलाकारों ने देशवासियों को इस दिन की बधाई दी है। सेलेब्स अपने-अपने अंदाज में स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं लेकिन साथ ही उन्होंने हर देशवासी और अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए ढेरों शुभकामनाएं दी है। आइए एक नजर उन सेलेब्स की पोस्ट पर जिन्होंने सेलिब्रेट किया स्वतंत्रता दिवस...

अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर तिरंगे की एक खूबसूरत तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा दिल गर्व से ऊंचा रहे।"

अल्लू अर्जुन ने सोशल मीडिया के ज़रिए शुभकामनाएं दीं।

एक्टर से राजनेता बने सुरेश गोपी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दी और पोस्ट कर लिखा, "आइए स्वतंत्रता की भावना का जश्न मनाएं और उन लोगों के बलिदान का सम्मान करें जिन्होंने हमारे देश के लिए लड़ाई लड़ी। हम एकता और प्रगति का भविष्य बनाना जारी रखें।"

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मनाया अनोखे अंदाज में स्वतंत्रता दिवस, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई।

मलयालम एक्टर मोहनलाल ने मनाया 15 अगस्त 

साउथ से लेकर बॉलीवुड में काम कर चुके प्रभु देवा ने देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी

Web Title: 78th Independence Day celebs from Bollywood to South congratulated Akshay Kumar They celebrate 15th August

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे