देश के 3 पद्मश्री पान मसाला बेच रहे हैं, यह अपमान है; अभिनेता ने अक्षय, अजय, शाहरुख पर साधा निशाना, माफी को बताया ढकोसला

By अनिल शर्मा | Updated: April 21, 2022 16:25 IST2022-04-21T16:04:10+5:302022-04-21T16:25:40+5:30

अक्षय कुमार ने पान मसाला के विज्ञापन करने को लेकर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए एक माफीनाम साझा किया है। अक्षय ने कहा कि वह इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं और इससे मिले पैसों को वे किसी नेक काम में इस्तेमाल करेंगे।

3 Padmashri are selling pan masala krk targets Aksha kumar Ajay devgn Shah rukh khan | देश के 3 पद्मश्री पान मसाला बेच रहे हैं, यह अपमान है; अभिनेता ने अक्षय, अजय, शाहरुख पर साधा निशाना, माफी को बताया ढकोसला

देश के 3 पद्मश्री पान मसाला बेच रहे हैं, यह अपमान है; अभिनेता ने अक्षय, अजय, शाहरुख पर साधा निशाना, माफी को बताया ढकोसला

Highlightsअक्षय कुमार के माफीनामे को लेकर केआरके ने कहा कि वह फिर से लोगों को मूर्ख बना रहे हैंकमाल खान ने अजय देवगन, शाहरुख खान और अक्षय की पद्मश्री सम्मान प्राप्त करते हुए तस्वीर साझा की हैकेआरके ने तस्वीरें साझा करते हुए कहा है कि पद्मश्री होने के बावजूद ये लोग पान मसाला बेच रहे हैं तो यह सम्मान का अपमान है

मुंबईः पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन करने को लेकर अक्षय कुमार के माफीनामे को फिल्म अभिनेता व स्वघोषित फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान (केआरके) ने ढकोसला बताते हुए निशाना साधा है। केआरके ने इसके साथ ही अजय देवगन और शाहरुख खान को भी निशाने पर लिया और कहा कि इन्होंने पद्मश्री के सम्मान का अपमान किया है।

कमाल खान ने इस बाबत कई ट्वीट किए हैं। अभिनेता ने कहा कि देश के तीन पद्मश्री पान मसाला बेच रहे हैं, यह पद्मश्री सम्मान का अपमान है। कमाल खान ने इसके साथ ही ये सवाल भी उठाए हैं कि किसी विदेशी नागरिक को ये सम्मान नहीं दिया जा सकता तो कनाडा की नागरिकता ले चुके अक्षय कुमार को पद्मश्री कैसे दिया गया। क्या उन्होंने झूठ बोला है।

केआरके ने तीनों अभिनेताओं की पद्मश्री प्राप्त करते हुए तस्वीरें भी साझा की है। लिखा, नियमानुसार पद्माश्री किसी विदेशी को नहीं दी जा सकती। अगर कनाडाई गलती से (अक्षय कुमार) को पद्मश्री दिया गया तो इसे वापस ले लेना चाहिए। बकौल केआरके, अगर अक्षय ने झूठ बोला कि वह पद्मश्री पाने के लिए भारतीय हैं तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए और पुरस्कार वापस कर देना चाहिए।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार ने पान मसाला के विज्ञापन करने को लेकर अपने प्रशंसकों से माफी मांगते हुए एक माफीनाम साझा किया। अक्षय ने कहा कि वह इस विज्ञापन से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं और इससे मिले पैसों को वे किसी नेक काम में इस्तेमाल करेंगे। हालांकि केआरके ने अक्षय के इस कदम को लोगों को मूर्ख बनानेवाला करार दिया।

बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार को अजय देवगन और शाहरुख खान के साथ पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन की वजह से काफी ट्रोल किया जा रहा था। अक्षय कुमार ने कहा कि मैं अपने सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं। बीते कुछ दिनों में आप के रिस्पांस ने मुझे झकझोर दिया। मैं तंबाकू का समर्थन नहीं करता। आप सभी ने जिस तरह विमल इलायची के साथ मेरे जुड़ाव पर अपनी भावनाएं जाहिर की मैं उनका सम्मान करता हूं।

बीते दिनों दक्षिण भारतीय अभिनेता अल्लू अर्जुन ने मोटी रकम के प्रस्ताव के बावजूद तंबाकू का विज्ञापन करने से मना कर दिया। इसकी लोगों ने खूब प्रशंसा की है। इस वजह से बॉलीवुड सितारों पर भी नैतिक दबाव बना। अल्लू अर्जुन के मना करने वाली खबर के बाद लोगों ने बॉलीवुड सितारों को फिर से ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Web Title: 3 Padmashri are selling pan masala krk targets Aksha kumar Ajay devgn Shah rukh khan

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे