सुशांत केस में CBI ने किया काम शुरू, कुक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, सच सामने आने की उम्मीद

By अमित कुमार | Published: August 21, 2020 11:58 AM2020-08-21T11:58:51+5:302020-08-21T11:58:51+5:30

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच गई है। सीबीआई ने शुक्रवार यानी आज से जांच की शुरुआत कर दी है।

3 CBI teams to reach Mumbai Start investigation Sushant Singh Rajput case | सुशांत केस में CBI ने किया काम शुरू, कुक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी, सच सामने आने की उम्मीद

CBI ने शुरू किया अपना काम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

Highlightsसीबीआई के अधिकारी कुक से लगातार डिटेल्स में पूछताछ कर रहे हैं।सुशांत की मौत वाले दिन कुक ने एक्टर को जूस दिया था।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई। इस केस में सीबीआई ने अपना काम करना शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने शुक्रवार यानी आज सुशांत के कुक नीरज को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। सीबीआई के अधिकारी कुक से लगातार डिटेल्स में पूछताछ कर रहे हैं। सुशांत की मौत वाले दिन कुक ने एक्टर को जूस दिया था। 

इस पूछताछ के बाद सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट पर जाकर भी एक बार फिर चीजों की बारीक से जांच-पड़ताल करेगी। सीबीआई की टीम को 3-3 सदस्य में बंटू हुई हैं। पहली टीम का काम सभी दस्तावेज जैसे- केस डायरी, क्राइम सीन के फोटोग्राफ, ऑटोप्सी रिपोर्ट, मुंबई पुलिस की फोरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गवाहों के बयान की कॉपी जुटाने की जिम्मेदारी होगी।

CBI ने शुरू किया अपना काम

वहीं दूसरी टीम एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से जुड़े लोगों, सुशांत के पूर्व मैनेजर, उनके घर पर काम करने वाले लोगों से पूछताछ करेगी। सुशांत की मौत के दिन मौके पर मौजूद रहे सभी लोगों के बयान फिर से दर्ज किए जाएंगे। तीसरी टीम जबकि प्रोफेशनल रंजिश के एंगल से जांच करेगी। सीबीआई इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द सच सामने लाने की कोशिश में है। 

महाराष्ट्र सरकार से CBI को मिलेगी पूरी मदद

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई की जांच में महाराष्ट्र सरकार पूरा सहयोग करेगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने ट्वीट कर कहा, ''मुझे भरोसा है कि महाराष्ट्र सरकार सुशांत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करेगी और जांच में पूरा सहयोग देगी। मैं उम्मीद करता हूं कि जांच अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले की तरह नहीं की जाए। सीबीआई ने 2014 में इस मामले की जांच अपने हाथ में ली थी और यह अब भी पूरी नहीं हो पाई है।'' दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

Web Title: 3 CBI teams to reach Mumbai Start investigation Sushant Singh Rajput case

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे