एक्टर कमल हासन की फिल्म 'इंडियर 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत, 10 घायल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: February 20, 2020 10:37 IST2020-02-20T10:37:46+5:302020-02-20T10:37:46+5:30

कमाल हासन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया।

3 Assistant Directors Killed After Crane Crashes On Kamal Haasan's Indian 2 Set | एक्टर कमल हासन की फिल्म 'इंडियर 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत, 10 घायल

एक्टर कमल हासन की फिल्म 'इंडियर 2' के सेट पर दर्दनाक हादसा, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत तीन लोगों की मौत, 10 घायल

Highlightsसाउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के जरिए अपनी छाप छोड़ने वाले कमल हसन की सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोग मर गए हैं और 10 घायल हो चुके हैं

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपनी फिल्मों के जरिए अपनी छाप छोड़ने वाले कमल हसन की सेट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में तीन लोग मर गए हैं और 10 घायल हो चुके हैं। ये हादसा कमल हासन की आने वाली फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर चेन्नई में हुआ है।

खबर के अनुसार ये हादसा उस समय हुआ है जब फिल्म के सेट पर निर्माण काम काम चल रहा था। उसी समय अचानक से क्रेन गिर गई और हादसा हो गया है। इस हादसे हर कोई सक्ते में है।हादसे को लेकर खुद कमाल हासन ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है।

कमाल हासन ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने बहुत सारे हादसे देखे हैं लेकिन आज जो हादसा हुआ वह सबसे खतरनाक था। मैंने अपने तीन सहयोगियों को खो दिया। उनके परिवार के सदस्यों का संकट मेरे अपने दर्द से कई गुना ज्यादा है। इस हादसे से लिए मैंने दुख और संवेदना जाहिर करता हूं।' फिल्म 'इंडियन 2' के सेट पर ये हादसा बुधवार देर रात को हुआ।

इस भयंकर हादसे में  मधु (डायरेक्टर शंकर के पर्सनल डायरेक्टर), कृष्णा (असिस्टेंट डायरेक्टर) और एक स्टाफर चंद्रन की मौत हो गई है। वहीं घायलों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायलों को इलाज चल रहा है। हादसे के पता चलने पर कमाल हासन तुरंत 'इंडियन 2' के सेट पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचने में मदद की। 


इंडिया टुडे की खबर के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक क्रू सदस्य क्रेन के ऊपर लाइट सेट कर रहा था और वह गिर गया था। डायरेक्टर शंकर घटनास्थल के बिल्कुल नजदीक काम कर रहे थे, लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। गौरतलब है कि कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म 'इंडियन 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Read in English

Web Title: 3 Assistant Directors Killed After Crane Crashes On Kamal Haasan's Indian 2 Set

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे