'लगान' के 21 साल बाद आशुतोष गोवारिकर ने लाया एक और स्पोर्ट्स ड्रामा 'तुलसीदास जूनियर', अगले हफ्ते हो रही रिलीज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 15, 2022 10:10 AM2022-04-15T10:10:44+5:302022-04-15T10:28:23+5:30

इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर, संजय दत्त और वरुण बुद्धदेव मुख्य भूमिका में हैं। 1994 में कलकत्ता में स्थापित, स्पोर्ट्स ड्रामा राजीव कपूर द्वारा निभाए गए एक स्नूकर चैंपियन के जीवन के सफर को दर्शाता है, जो एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद टूट जाता है।

21 years after Lagaan Ashutosh Gowariker brings another sports drama Tulsidas Junior | 'लगान' के 21 साल बाद आशुतोष गोवारिकर ने लाया एक और स्पोर्ट्स ड्रामा 'तुलसीदास जूनियर', अगले हफ्ते हो रही रिलीज

'लगान' के 21 साल बाद आशुतोष गोवारिकर ने लाया एक और स्पोर्ट्स ड्रामा 'तुलसीदास जूनियर', अगले हफ्ते हो रही रिलीज

Highlightsआशुतोष गोवारिकर 'तुलसीदास जूनियर' से बतौर प्रोड्यूसर जुड़े हुए हैंतुलसीदास जूनियर को मृदुल ने निर्देशित किया है यह फिल्म 19 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी

मुंबईः फिल्ममेकर आशुतोष गोवारिकर ने दो दशक पहले लगान जैसी आइकॉनिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म देकर वैश्विक स्तर पर एक वेव क्रिएट की थी। यह फिल्म भारत में खेले जाने वाले सबसे लोकप्रिय खेल क्रिकेट पर आधारित थी। अब पूरे 21 साल बाद प्रोलिफिक फिल्म मेकर एक बार फिर से 'तुलसीदास जूनियर' नाम की एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के साथ वापसी कर रहें है। यह फिल्म स्नूकर जैसे स्पोर्ट्स को एक्सप्लोर करती नजर आएगी। हालांकि इस फिल्म के जरिए आशुतोष बतौर प्रोड्यूसर दिखाई देंगे।

बता दें, आशुतोष गोवारिकर ने अब तक के अपने शानदार करियर में कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है, जिन्हें न केवल कमर्शियल सक्सेस मिली बल्कि दर्शकों और आलोचकों से खूब तारीफ भी मिली और इन फिल्मों ने कई अवॉर्ड्स भी जीते। वैसे अब इसे इत्तेफाक कहिए या कुछ और लेकिन पिछले साल ही आशुतोष गोवारिकर की लगान ने 20 साल पूरे किए थे। यह उनके करियर की उन कुछ फिल्मों में से एक है जिसने सिनेमा के एक्सीलेंस को सेलीब्रेट किया साथ ही फिल्म के नाम कई कल्ट स्टेटस भी है। ऐसे में यह भारत की तीसरी फिल्म बनी जिसे ऑस्कर्स में बेस्ट फॉरेन लैंगुएज फिल्म के लिए नॉमिनेट किया गया। इस फिल्म ने दुनिया भर में कई अवॉर्ड जीते, और भारत में  इसे 8 नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। 

अब 21 साल के बाद, आशुतोष गोवारिकर 'तुलसीदास जूनियर' के साथ नए रिकॉर्ड बनाने के लिए आए हैं, जिसे मृदुल ने डायरेक्ट किया है। हालांकि आशुतोष ने इस फिल्म के स्क्रीनप्ले में उनकी  पूरी मदद की है। यह इमोशनली तौर पर बेहद दिलचस्प और एंटरटेनिंग स्टोरी है जो स्पोर्ट्स के जरिए जिंदगी के गहरे सबक को पेश करती है। इसमें आप एक यंग लड़के की कहानी देखेंगे जो स्नूकर के खेल के प्रति जुनून से प्रेरित है और अपने पिता के साथ उसके इमोशनल और स्नेही रिश्तों को दर्शाती है। 
 
इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता राजीव कपूर, संजय दत्त और वरुण बुद्धदेव मुख्य भूमिका में हैं। 1994 में कलकत्ता में स्थापित, स्पोर्ट्स ड्रामा राजीव कपूर द्वारा निभाए गए एक स्नूकर चैंपियन के जीवन के सफर को दर्शाता है, जो एक महत्वपूर्ण मैच हारने के बाद टूट जाता है। उनके बेटे, बुद्धदेव द्वारा अभिनीत, अपने पिता के नाम को विजेता की सूची में वापस लाने के जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेता है। 

सो अब जब 'तुलसीदास जूनियर' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में अब दर्शक फिर से आशुतोष की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार। आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस की इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ ने पेश किया हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, आशुतोष गोवारिकर और सुनीता गोवारिकर द्वारा निर्मित और मृदुल द्वारा लिखित और निर्देशित यह फिल्म 19 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करेगी।

Web Title: 21 years after Lagaan Ashutosh Gowariker brings another sports drama Tulsidas Junior

बॉलीवुड चुस्की से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे