लाइव न्यूज़ :

रहीस सिंह का ब्लॉग: बिश्केक में घिरता नजर आया पाकिस्तान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 21, 2019 05:55 IST

भारत की पिछले कुछ समय से रणनीति रही है कि पाकिस्तान को वैश्विक कूटनीति में अलग-थलग किया जाए और प्रत्येक वैश्विक फोरम/मंच पर आतंकवाद को लेकर उसे बेनकाब किया जाए या घेरा जाए.

Open in App

भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं या नहीं, यह कहना शायद तमाम ऐतिहासिक तथ्यों को दरकिनार करना होगा लेकिन यह कहा जा सकता है कि भारत अब अपने इस निर्णय पर प्रतिबद्ध है कि संवाद और आतंकवाद एक साथ संभव नहीं है. यही वजह रही कि बिश्केक (किर्गिजस्तान) समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान एक दूसरे के सामने पड़ने पर भी एक-दूसरे का अभिवादन करते नजर नहीं आए. हालांकि दोनों नेता लीडर्स लाउंज में मिले और एक दूसरे का हालचाल भी जाना. सवाल यह उठता है कि पर्दे पर और पर्दे के पीछे के इस अंतर को किस तरह से देखा जाए? 

भारत की पिछले कुछ समय से रणनीति रही है कि पाकिस्तान को वैश्विक कूटनीति में अलग-थलग किया जाए और प्रत्येक वैश्विक फोरम/मंच पर आतंकवाद को लेकर उसे बेनकाब किया जाए या घेरा जाए. हालांकि चीन पाकिस्तान को बार-बार भारत के बराबर लाकर खड़ा करने की कोशिश करता है फिर चाहे वह संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता संबंधी मामला हो या एनएसजी सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठन में जगह बनाने का प्रयास. यही तो शंघाई सहयोग संगठन में भी हुआ. 

यह चीनी चाल ही थी कि शंघाई सहयोग संगठन में भारत के साथ पाकिस्तान को भी स्थायी सदस्य बनाया गया जो एक प्रकार से भारत के कद को छोटा करने जैसा था. हालांकि ऐसा हुआ नहीं क्योंकि भारत ने क्विंगदाओ और बिश्केक में स्वयं को एक लीडर के रूप में पेश करने में सफलता अर्जित कर ली जबकि पाकिस्तान चीन और रूस की ओर देखता रहा. क्विंगदाओ में सिक्योर सिद्धांत के जरिए भारत ने चीन को आधारभूत नीति की ओर लौटने हेतु सोचने पर विवश किया और पाकिस्तानी आतंकवाद को केंद्र में लाने की कोशिश की. इससे कुछ कदम और आगे बढ़ते हुए बिश्केक में आतंकवाद को लेकर सीधे पाक को निशाने पर लिया और आतंकवाद तथा उसकी फंडिंग पर सर्वसम्मति बनाने में सफल हो गया, वह भी चीन की अनिच्छा के बावजूद. 

शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक शुरू होने से पहले ही चीन ने एक अल्टीमेटम दिया था कि इस समिट के दौरान किसी भी हालत में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर निशाना नहीं साधा जाना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव और श्रीलंका यात्र के दौरान ही यह संकेत दे चुके थे कि वे इस मुद्दे को अवश्य उठाएंगे. शंघाई सहयोग संगठन का अनुच्छेद 1 और अनुच्छेद 2 भी पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करने से भारत को नहीं रोक पाया. शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों ने भारत के साथ मिलकर आतंकवाद के हर स्वरूप की निंदा की और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इससे मुकाबला करने के लिए सहयोग बढ़ाने की अपील भी की. 

टॅग्स :इमरान खाननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारपीएम आवास योजनाः 11 लाख पात्र लिस्ट से बाहर, अपात्रों को बांटे 9.52 करोड़?, योगी राज में सीएजी ने पाई खामियां

भारतकांग्रेस के 140वें स्थापना दिवसः हमारी शक्ति भले ही कम हुई, हमारा हौसला अब भी बुलंद, मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा-किसी से समझौता नहीं किया

भारतकौन थीं स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि?, 'मन की बात' में पीएम मोदी ने किया याद, कैसे ओडिशा की मदर टेरेसा बनीं, वीडियो

भारतदिग्विजय सिंह ने भाजपा-आरएसएस की ‘संगठन शक्ति’ की तारीफ की?, कांग्रेस में बंटे नेता, देखिए किसने क्या कहा?

भारतMann Ki Baat: सुरक्षा से लेकर खेल के मैदान तक, विज्ञान की प्रयोगशालाओं से लेकर दुनिया के बड़े मंचों तक, हर जगह मजबूत छाप?, 2025 का आखिरी संबोधन, साल 2026 दस्तक देने वाला

विश्व अधिक खबरें

विश्वभारत ने 10 मई की सुबह नूर खान वायुसेना अड्डे पर हमला किया था?, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने किया कबूल

विश्वभारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान “बंकर में छिपने” की सलाह दी गई थी?, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का खुलासा

विश्वशरीफ उस्मान हादी की हत्या, फरार 2 संदिग्ध फैसल और आलमगीर?, पुलिस का दावा- भारत के मेघालय में घुसे?, बीएसएफ ने कहा- निराधार और भ्रामक

विश्वबांग्लादेश चुनाव 2026ः एनसीपी के 30 नेताओं का विरोध और 2 ने दिया इस्तीफा, जमात-ए-इस्लामी के साथ गठजोड़ पर विरोध

विश्वNepal polls: काठमांडू महानगरपालिका के महापौर बालेंद्र शाह होंगे प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार?, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी की ओर से लड़ेंगे चुनाव, 5 मार्च को इलेक्शन