ब्लॉग: चीन कर रहा है पाकिस्तान का सबसे ज्यादा नुकसान

By वेद प्रताप वैदिक | Published: September 19, 2022 09:50 AM2022-09-19T09:50:30+5:302022-09-19T09:50:30+5:30

संयुक्त राष्ट्र ने लश्करे-तैयबा के आतंकी साजिद मीर को ज्यों ही अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की कोशिश की, चीन ने उसमें अड़ंगा लगा दिया. इससे नुकसान पाकिस्तान की हो रहा है.

China is doing most damage to Pakistan | ब्लॉग: चीन कर रहा है पाकिस्तान का सबसे ज्यादा नुकसान

चीन कर रहा है पाकिस्तान का नुकसान (फाइल फोटो)

चीन कहता है कि पाकिस्तान और उसकी दोस्ती ‘इस्पाती’ है लेकिन मेरी समझ में चीन ही उसका सबसे ज्यादा नुकसान कर रहा है. आतंकवादियों को बचाने में चीन पाकिस्तान की मदद खम ठोंककर करता है और इसी कारण पाकिस्तान को पेरिस की अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्था (एफएटीएफ) मदद देने में देर लगाती है. इस समय पाकिस्तान में अतिवर्षा के कारण डेढ़ हजार लोग मर चुके हैं और लाखों लोग बेघर हो चुके हैं. महंगाई आसमान छू रही है. बेरोजगारी ने लोगों के हौसले पस्त कर दिए हैं. 

प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बाढ़-पीड़ितों की मदद के लिए दुनिया के राष्ट्रों के आगे झोली फैला रहे हैं. लेकिन चीन ने अभी-अभी फिर ऐसा कदम उठा लिया है, जिसके कारण पाकिस्तान बदनाम भी हो रहा है और उसे अंतरराष्ट्रीय सहायता मिलने में भी दिक्कत होगी. संयुक्त राष्ट्र ने लश्करे-तैयबा के कुख्यात आतंकवादी साजिद मीर को ज्यों ही अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की कोशिश की, चीन ने उसमें अड़ंगा लगा दिया.

यह प्रस्ताव भारत और अमेरिका लाए थे. सुरक्षा परिषद ने जब-जब पाकिस्तान के इन लोगों को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करके इन पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगाने की कोशिश की, चीन ने उसका विरोध कर दिया. गत माह अब्दुल रउफ अजहर और गत जून अब्दुल रहमान मक्की के मामले में भी चीन ने यही किया. चीन यही समझ रहा है कि ऐसा करके वह पाकिस्तान का भला कर रहा है लेकिन इससे पाकिस्तान का नुकसान होने की पूरी संभावना है. 

साजिद मीर को मरा हुआ बताकर क्या पाकिस्तान ने अपने आपको झूठों का सरदार सिद्ध नहीं कर लिया था? बेहतर तो यह हो कि शाहबाज शरीफ हिम्मत करें और संयुक्त राष्ट्र का साथ दें. वे पाकिस्तान को बदनामी और कलंक से बचाएं.

Web Title: China is doing most damage to Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे