लाइव न्यूज़ :

नरेंद्र कौर छाबड़ा का ब्लॉगः नवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्यों को भी समझना जरूरी

By नरेंद्र कौर छाबड़ा | Updated: October 17, 2020 12:37 IST

देवियों की पूजा हमारे देश में सदियों से होती चली आ रही है. इन देवियों को शिवशिक्त कहा जाता है क्योंकि इन्हें ईश्वर से सभी शक्तियां प्राप्त थीं. इन शक्तियों को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने भीतर के सभी दुर्गुणों पर विजय पाई.

Open in App

देवियों की पूजा हमारे देश में सदियों से होती चली आ रही है. इन देवियों को शिवशिक्त कहा जाता है क्योंकि इन्हें ईश्वर से सभी शक्तियां प्राप्त थीं. इन शक्तियों को प्राप्त करने के लिए उन्होंने अपने भीतर के सभी दुर्गुणों पर विजय पाई. इसके लिए उन्होंने काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार रूपी महिषासुर जैसे असुरों का नाश किया. पौराणिक कथाओं में देवियों के एक से अधिक भुजाएं दिखाई जाती हैं, जिसका अर्थ होता है उनमें अपार शक्ति थी. भुजाएं शक्ति का प्रतीक होती हैं. दो से अधिक भुजाएं अर्थात उनमें शारीरिक व मानसिक शक्तियां भरपूर थीं. आज मनुष्य आसुरी विकारों से त्नस्त है जिसे केवल आध्यात्मिकता द्वारा ही दूर किया जा सकता है अत: वह देवियों की पूजा-अर्चना से शक्तियों का आह्वान करता है. आठ देवियों को अष्ट शक्ति के रूप में पूजा जाता है. आइए देखते हैं इन आठ देवियों की क्या विशेषता थी, किस तरह उन्होंने विकारों, दुर्गुणों पर विजय प्राप्त की.

मां पार्वतीदेवी पार्वती अंतर्मुखता की प्रतीक हैं. स्वयं को हर परिस्थिति में स्थिरता के साथ ही परिवर्तन करने को तैयार. जब शंकरजी दस वर्ष की तपस्या के लिए गए तो वे पीछे से अपने कार्यक्षेत्न में जुटी रहीं. मां पार्वती के साथ दो गायें भी दिखाते हैं. गाय पवित्नता की प्रतीक है साथ ही जीवनदायिनी है. पार्वती भी दु:खी व हताश मनुष्यों के अंदर उत्साह भरती हैं इसलिए उन्हें उमा भी कहते हैं.

मां दुर्गासमेटने की शक्ति का प्रतीक हैं मां दुर्गा. इस शक्ति के लिए अपने भीतर के विस्तार को समेटना आवश्यक है. देवी दुर्गा को महिषासुर तथा अन्य असुरों का वध करते हुए दिखाया जाता है. उनकी भुजाओं में विभिन्न अस्त्न-शस्त्न दिखाते हैं जिससे वे असुरों का वध करती हैं. यह इस बात का प्रतीक है कि वह संपूर्ण शक्तिशाली हैं. सभी बुराइयों, विकारों पर विजय प्राप्त कर ली है इसलिए शेर पर सवार हैं.

मां जगदंबासहनशीलता की शक्ति की प्रतीक मां जगदंबा प्रेम से भरी, बिना विचलित हुए विरोधियों को भी माफ करती हैं. दु:खी तथा अशांत लोगों को सुख-शांति का वरदान देकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं इसलिए तो वे जगत की मां हैं.

मां संतोषीमां संतोषी सबको संतुष्ट रखती हैं. निर्मल मन, सभी ईश्वरीय शक्तियों से संपन्न, असंतुष्ट आत्माओं को संतोष प्रदान करने वाली देवी हैं जो केवल गुड़-चने के प्रसाद में ही संतुष्ट हो जाती हैं.

मां गायत्नीबुद्धि की देवी, परखने की शक्ति, सबके जीवन में खुशी, आनंद लुटाने वाली मां गायत्नी को सफेद वस्त्नों में कमल के फूल पर बैठी दिखाया जाता है. ये दोनों ही पवित्नता के प्रतीक हैं.

मां सरस्वतीनिर्णय शक्ति की प्रतीक मां सरस्वती के साथ हंस दिखाया जाता है जो मोती चुगता है, पत्थर छोड़ देता है. नीर-क्षीर को अलग करता है. उसके पास सही निर्णय लेने की शक्ति है. उनके हाथ में वीणा इस बात का प्रतीक है कि वे ज्ञान को संगीत के साथ सुनाती हैं. वे सृजन और ज्ञान की देवी हैं.

मां कालीमां काली सामना करने की शक्ति की प्रतीक हैं जो विकार रूपी असुरों का नाश करती हैं. उनका रौद्र रूप इस बात का प्रतीक है कि पुराने, गहरे आसुरी संस्कारों का सामना करने के लिए, उन्हें खत्म करने के लिए दृढ़ निश्चय व हिम्मत चाहिए.

मां लक्ष्मीसहयोग की शक्ति की प्रतीक देवी लक्ष्मी ज्ञान धन रूपी हीरे मोतियों से सुख समृद्धि का भंडार देने वाली, सबको प्रेम, शक्ति का सहयोग देने वाली हैं.नवरात्रि में जोत जलाने का अर्थ है आत्मा रूपी ज्योति के स्मरण में रहना, व्रत करना अर्थात अपने भीतर की कमियों, अवगुणों का त्याग करना. जागरण करने का अर्थ है अपनी विवेक बुद्धि को जगाए रखकर सही कार्य करना. इन सभी शक्तियों को पाकर जीवन में खुशी, सुख-शांति, समृद्धि, प्रेम सभी कुछ पाया जा सकता है.

टॅग्स :नवरात्रिनवरात्री महत्व
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: गोरखनाथ मंदिर में CM योगी ने कन्या पूजन किया, देखें वायरल वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: शिल्पा शेट्टी ने पति राज कुंद्रा के साथ कन्या पूजन किया, देखें वीडियो

पूजा पाठनवरात्रि: उपनिषद में वर्णित है देवी का ब्रह्मरूप, ‘प्रज्ञान  ब्रह्मं’ ‘अहम् ब्रह्मास्मि’ की गूंज

पूजा पाठShardiya Navratri 2025: नवरात्रि के बाद कलश, चावल और नारियल का ऐसे करें इस्तेमाल, जानें क्या है नियम

पूजा पाठShardiya Navratri 2025: नवरात्रि में कब करना चाहिए कन्या पूजन, क्या कहता है शास्त्र विधान

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी

पूजा पाठPanchang 05 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय