लाइव न्यूज़ :

Paris Olympics 2024: देश की भावी खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं विनेश फोगाट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: August 9, 2024 13:41 IST

पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में चल रहे ओलंपिक में देश की तरफ से खेल रही थीं और फाइनल मैच से पहले उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाए जाने के कारण उन्हें आगे खेलने से मना कर दिया गया. इस बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए विनेश और उनके साथ की पूरी टीम ने जी-जान लगा दी थी. 

Open in App

Paris Olympics 2024: केवल 100 ग्राम के चक्कर में देश का ओलंपिक गोल्ड का सपना टूट गया. पहली बार देश की कोई महिला पहलवान ओलंपिक फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में पहुंची थी. विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के बाद पूरे देश में दुख का माहौल है. 

जैसा कि सभी जानते हैं, पहलवान विनेश फोगाट पेरिस में चल रहे ओलंपिक में देश की तरफ से खेल रही थीं और फाइनल मैच से पहले उनका वजन तय मानकों से 100 ग्राम अधिक पाए जाने के कारण उन्हें आगे खेलने से मना कर दिया गया. इस बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए विनेश और उनके साथ की पूरी टीम ने जी-जान लगा दी थी. 

फाइनल मुकाबला खेलने पर रोक लगने के बाद निराश विनेश ने कुश्ती से संन्यास लेने का दुर्भाग्यपूर्ण फैसला ले लिया. विनेश फोगाट की गिनती दुनिया के अच्छे पहलवानों में होती है. उनके नाम कई मेडल हैं. क्या पेरिस ओलंपिक कमेटी के नियमों ने विनेश के साथ कोई अन्याय किया? 

विनेश के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक धड़ा बार-बार यह सवाल उठा रहा है कि 12 घंटे में खासकर पहला मैच जीतने के बाद उनका वजन तय सीमा से दो किलो ज्यादा कैसे बढ़ गया? कुछ लोगों को इसमें साजिश नजर आ रही है, हालांकि ओलंपिक के नियम सबको पहले से पता होते हैं. विनेश का ध्यान रखने वाली टीम को भी ये बातें मालूम हैं कि उनका एक भी गलत कदम उन्हें प्रतिस्पर्धा से बाहर कर सकता है. 

कुछ लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि विनेश का वजन आमतौर पर 55-56 किलोग्राम रहता है. 55 किलोग्राम वाली विनेश 50 किलोग्राम वर्ग में खेलने को क्यों मजबूर हुईं? इसके जवाब में कहा जा रहा है कि नियमों की अपारदर्शिता के कारण उन्होंने दो श्रेणियों के लिए ट्रायल दिया था. तो विनेश के साथ गड़बड़ कहां हुई? 

क्या विनेश के कोच को, उनके फिजियो और उनके डॉक्टर को अनुमान नहीं था कि विनेश फोगाट के लिए सिर्फ 12 घंटों के भीतर अपना वजन घटा पाना कठिन होगा? कई लोगों को लगता है कि सरकार ने विनेश का साथ नहीं दिया. उसे मदद मुहैया नहीं कराई. लेकिन खेल मंत्री ने जो जवाब दिया उससे साफ हो गया कि सरकार ने विनेश को भरपूर मदद की थी. 

विनेश के खेल से बाहर होने पर जो राजनीति हो रही है वो भी कम दुर्भाग्यजनक नहीं है. बहरहाल, विनेश को अयोग्य करार दिए जाने के बाद से ही देशवासी उनका हौसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने कल उन्हें ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’ कहा. निश्चित रूप से विनेश देशवासियों की नजरों में चैंपियन हैं और देश की भावी खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

टॅग्स :विनेश फोगाटपेरिस ओलंपिक 2024नरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!