लाइव न्यूज़ :

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावः बीजेपी और टीएमसी में मुख्य मुकाबला, जानिए आंकड़े

By प्रदीप द्विवेदी | Updated: December 10, 2020 21:18 IST

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि आने वाले समय में हम बंगाल में भाजपा सरकार बनाएंगे.ये जो हरकतें आज हुई हैं, ऐसी हजार हरकतें हों फिर भी हम डरने वाले नहीं हैं, हम बंगाल के हर क्षेत्र में जाएंगे और अपने विचार रखेंगे.

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री पद की गरिमा क्या होती है शायद उनको ये मालूम नहीं है.बंगाल में भी होगा, यहां भी लोग पारिवारिक पार्टी को नमस्ते कहेंगे.

अगले वर्ष पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हैं और पहली बार वहां बीजेपी और टीएमसी के बीच मुख्य मुकाबला होना है. बड़ा सवाल यह है कि क्या इस चुनाव में बीजेपी, सीएम ममता बनर्जी को सत्ता से हटाने में कामयाब होगी.

इस वक्त बीजेपी के समर्थन में कुछ बातें हैं, एक- बंगाल में लंबे समय से ममता बनर्जी का राज है, लिहाजा सत्ता विरोधी लहर का उन्हें नुकसान हो सकता है, दो- बीजेपी का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ा है और बंगाल में बीजेपी के लगातार आक्रामक प्रयास भी जारी हैं, तीन- केन्द्र में बीजेपी की सरकार है और बीजेपी अपने कार्यक्रमों और उपलब्धियों का अच्छा-खासा प्रचार कर रही है और चार- यदि चुनाव में औवेसी की पार्टी की प्रभावी मौजूदगी रही, तो उसका अप्रत्यक्ष लाभ बीजेपी को मिलेगा, वैसे भी ध्रुवीकरण को लेकर बीजेपी पश्चिम बंगाल में काफी हद तक कामयाब रही है.

जेपी नड्डा प्रचार-प्रसार में इस वक्त पश्चिम बंगाल में सक्रिय हैं

खबर है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जोकि बीजेपी के प्रचार-प्रसार में इस वक्त पश्चिम बंगाल में सक्रिय हैं, के काफिले पर गुरुवार को पश्चिम बंगाल में प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और सड़क को ब्लॉक करने की कोशिश की, जब वे अपने पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन डायमंड हार्बर जा रहे थे, इस दौरान रास्ते में उनकी गाड़ी पर पथराव किया गया.बिहार विधानसभा चुनावों के परिणाम आने के बाद से ही बीजेपी ने अपना अगला फोकस बंगाल पर किया है.

बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में विधानसभा चुनाव होना है, जबकि बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस दस साल से लगातार सत्ता में है. वर्ष 2016 के विधानसभा चुनावों और 2019 के लोकसभा चुनावों की तुलना करें तो यह साफ है कि मुकाबला बीजेपी और तृणमूल के बीच ही रहने वाला है. कांग्रेस, लेफ्ट पार्टियों आदि का वहां अब कोई खास असर नहीं है.

याद रहे, 294 सदस्यों वाली बंगाल विधानसभा में 2016 के चुनावों में टीएमसी को दो-तिहाई से भी ज्यादा बहुमत मिला था और टीएमसी ने करीब 45 प्रतिशत वोट के साथ 211 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने 291 सीटों पर चुनाव लड़कर केवल तीन सीटें हांसिल की थीं और उसे 10 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे. कांग्रेस ने 40 और लेफ्ट ने 31 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में केवल दो सीटें जीती थीं, परन्तु 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने 18 सीटें जीत कर सियासी धमाका कर दिया था, तो टीएमसी की 2014 की 34 सीटें घटकर 22 रह गईं. इस बार भी टीएमसी ने तो करीब 45 प्रतिशत वोट ही प्राप्त किए, लेकिन बीजेपी ने 40 प्रतिशत से ज्यादा वोट प्राप्त किए. यही वजह है कि बीजेपी पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद उत्साहित है.

पर क्या बीजेपी, ममता को मात दे पाएगी?

दरअसल, ममता के समर्थन में भी कई बातें हैं, एक- ममता, पश्चिम बंगाल में अच्छी पकड़ रखती हैं और लोकप्रिय भी हैं, जबकि बीजेपी के पास कोई प्रभावी और चर्चित चेहरा नहीं है, दो- बंगाल के मतदाताओं की सियासी सोच अलग तरह की रही है और यही वजह है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता ने ममता के मुकाबले मोदी को महत्व दिया.

 तब यह विरोधाभासी बात सामने आई कि केन्द्र में मोदी, तो राज्य में ममता चाहिए और तीन- हालांकि, बीजेपी ध्रूवीकरण में काफी हद तक कामयाब रही है, लेकिन यदि 25 प्रतिशत से ज्यादा जो मुस्लिम वोट है, वह यदि ममता के साथ खड़ा रहा तो बीजेपी किनारे पर पहुंच कर हैदराबाद की तरह अटक जाएगी. देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी, पश्चिम बंगाल में ममता राज खत्म करने में कामयाब रहेगी या उसे हैदराबादी जीत पर संतोष करना होगा!

टॅग्स :वेस्ट बंगाल विधानसभा चुनावकोलकातापश्चिम बंगालममता बनर्जीटीएमसीअमित शाहनरेंद्र मोदीजेपी नड्डाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कैलाश विजयवर्गीयअसदुद्दीन ओवैसीऑल इंडिया मजलिस -ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीनकांग्रेससीपीआईएम
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद