लाइव न्यूज़ :

उमेश चतुर्वेदी का ब्लॉगः सरकारी स्कूलों से मोहभंग क्यों?

By उमेश चतुर्वेदी | Updated: January 21, 2019 08:01 IST

यू डाइस के मुताबिक सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से मोहभंग का इन दो राज्यों का आंकड़ा ही अकेले मिलकर 43 फीसदी बैठता है.

Open in App
ठळक मुद्देनिजी क्षेत्न के स्कूलों से बेहतर शैक्षिक तंत्न और कहीं ज्यादा योग्य प्रशिक्षित अध्यापक होने के बावजूद साल 2015-16 और 2016-17 के बीच सरकारी प्राथमिक स्कूलों को 56.59 लाख विद्यार्थियों ने छोड़ दिया है. प्राथमिक तंत्न की शिक्षा में ऐसा नहीं है. खुद सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले अध्यापक भी अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना पसंद नहीं कर रहे.

चुनावी मौसम की आहट फिजाओं में गूंज रही है. लोक और मीडिया के तमाम माध्यमों के बीच राजनीतिक मुद्दों की बौछार जारी है. लेकिन इसी बीच आई एक खबर पर लोगों का ज्यादा ध्यान नहीं है. शिक्षा ऐसा मसला है जो हर किसी की जिंदगी से जुड़ा हुआ है. यही वजह है कि सरकारी तंत्न पर इसे लेकर खूब सवाल उठते हैं. लेकिन सरकारी शिक्षा की व्यवस्था में खास सुधार होता नजर नहीं आता. राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन विश्वविद्यालय की ओर से जारी यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफॉर्मेशन सिस्टम यानी यू डाइस की रिपोर्ट ने सरकारी स्तर की प्राथमिक शिक्षा की पोल खोलकर रख दी है.

इस रिपोर्ट के मुताबिक हजारों करोड़ के सरकारी बजट के बावजूद लोगों का कम से कम प्राथमिक स्तर पर सरकारी शिक्षा से मोहभंग होता जा रहा है. निजी क्षेत्न के स्कूलों से बेहतर शैक्षिक तंत्न और कहीं ज्यादा योग्य प्रशिक्षित अध्यापक होने के बावजूद साल 2015-16 और 2016-17 के बीच सरकारी प्राथमिक स्कूलों को 56.59 लाख विद्यार्थियों ने छोड़ दिया है. 

प्राथमिक स्तर पर सरकारी स्कूलों को छोड़ने वालों की सबसे ज्यादा संख्या अकेले उत्तर प्रदेश और बिहार से है. यू डाइस के मुताबिक सरकारी स्कूलों की पढ़ाई से मोहभंग का इन दो राज्यों का आंकड़ा ही अकेले मिलकर 43 फीसदी बैठता है. उत्तर प्रदेश के ये आंकड़े योगी सरकार के पहले के हैं.

सवाल यह है कि जब राज्य और केंद्र सरकारें प्राथमिक स्तर की शिक्षा के लिए भारी-भरकम बजट का प्रावधान कर रही हैं, तब फिर सरकारी तंत्न की प्राथमिक शिक्षा से मोहभंग क्यों हो रहा है. यह भी उलटबांसी ही है कि उच्च स्तर या तकनीकी शिक्षा के लिए निजी क्षेत्न के गिने-चुने संस्थान ही अच्छे माने जा रहे हैं. जबकि प्राथमिक स्तर की शिक्षा के लिए गिने-चुने सरकारी स्कूलों पर ही लोगों का भरोसा है.

उच्च स्तर की शिक्षा के लिए सरकारी तंत्न के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों - संस्थानों की प्रतिष्ठा जिस तरह है, वैसी प्राथमिक तंत्न की शिक्षा में ऐसा नहीं है. खुद सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ाने वाले अध्यापक भी अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढ़ाना पसंद नहीं कर रहे. जबकि करीब दो-ढाई दशक पहले तक ऐसा नहीं था.

निजी क्षेत्न की तुलना में कहीं ज्यादा प्रशिक्षित अध्यापक और व्यवस्था होने के बावजूद अगर सरकारी स्कूलों की तरफ विद्यार्थियों की आवाजाही नहीं बढ़ रही है तो इसकी तरफ राजनीतिक दलों को देखना होगा. तभी जाकर सबको सहज शिक्षा उपलब्ध कराने और भारत को विश्वगुरु बनाने का सपना पूरा हो सकेगा. 

टॅग्स :सरकारी स्कूल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक: 'सात्विक' मिड-डे मील विवाद के बीच शिक्षा विभाग के सर्वे में खुलासा, 80% छात्रों ने की खाने में अंडे की मांग

भारतशीतकालीन अवकाश: 1 से 15 जनवरी तक दिल्ली के सभी सरकारी स्कूल रहेंगे बंद

भारतबिहार: सीमांचल जिलों में मदरसा मॉड्यूल पर सरकारी स्कूलों में जुमा को होती है साप्ताहिक छुट्टी, शिक्षा विभाग ने मांगी जानकारी

भारतबिहार के कई जिलों में भी रविवार के बदले शुक्रवार को बन्द कराया जाने लगा है सरकारी स्कूल

भारतझारखंड के स्कूलों में रविवार के बदले शुक्रवार को बन्द किए जा रहे हैं स्कूल, 100 से अधिक सरकारी स्कूलों में हुआ बदलाव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत