लाइव न्यूज़ :

Rahul Gandhi: ‘सेल्फ गोल’ की त्रासदी का शिकार होते नेता

By विश्वनाथ सचदेव | Updated: January 22, 2025 14:27 IST

Rahul Gandhi: इंडियन स्टेट से लड़ाई को उन्होंने राष्ट्र के साथ गद्दारी निरूपित कर दिया और घोषणा कर दी कि राहुल भारत विरोधी ताकतों के इशारों पर नाच रहे हैं.

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी की इस ‘तीसरी लड़ाई’ को मुद्दा बना लिया.भाजपा के नेता-प्रवक्ता तो जैसे राहुल गांधी और कांग्रेस के पीछे ही पड़ गए.क्या सचमुच ऐसी बात है? क्या सचमुच स्टेट का मतलब राष्ट्र होता है?

Rahul Gandhi: अंग्रेजी का शब्द है ‘सेल्फ गोल’ यानी अपने हाथों अपनी हार. आजकल यह शब्द कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी के साथ जुड़ा हुआ है. कुछ ही दिन पहले अपनी ही पार्टी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए लोकसभा में नेता विपक्ष ने कहा था कि हमारी लड़ाई भाजपा से, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से है. यहां तक तो बात ठीक थी, पर राहुल गांधी यहीं नहीं रुके-पता नहीं क्या सोचकर उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई ‘इंडियन स्टेट’ से है. सत्तारूढ़-दल-भाजपा की जैसे कोई मनचाही मुराद पूरी हो गई. उसने राहुल गांधी की इस ‘तीसरी लड़ाई’ को मुद्दा बना लिया.

भाजपा के नेता-प्रवक्ता तो जैसे राहुल गांधी और कांग्रेस के पीछे ही पड़ गए. इंडियन स्टेट से लड़ाई को उन्होंने राष्ट्र के साथ गद्दारी निरूपित कर दिया और घोषणा कर दी कि राहुल भारत विरोधी ताकतों के इशारों पर नाच रहे हैं. क्या सचमुच ऐसी बात है? क्या सचमुच स्टेट का मतलब राष्ट्र होता है?

राहुल गांधी जब इंडियन स्टेट से लड़ाई की बात कह रहे थे तो क्या सचमुच उनके दिमाग में भारत राष्ट्र से लड़ाई की बात थी? राहुल गांधी की इस बात को आइए पूरे संदर्भ में समझने की कोशिश करें. भाजपा, आरएसएस से लड़ाई लड़ने की बात करते हुए जब उन्होंने इंडियन स्टेट को भी जोड़ा तो स्पष्ट था कि वे शासन के विभिन्न संस्थानों पर भाजपा और संघ के कब्जे के संदर्भ में बात कह रहे थे.

यह मामला बयानबाजी तक ही सीमित नहीं है. इसे लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हुई हैं जिनमें कहा गया है कि राहुल गांधी ने भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालने का काम किया है. राहुल गांधी तो इस मामले में लगभग चुप हैं, पर कांग्रेस पार्टी भाजपा और आरएसएस के इरादों पर जोर-शोर से हमले कर रही है.

कांग्रेस समेत राहुल गांधी का बचाव करने वालों का कहना है कि स्टेट का मतलब राष्ट्र नहीं होता. जब राहुल स्टेट के खिलाफ लड़ाई की बात कहते है तो उनका मतलब उन संस्थाओं के खिलाफ लड़ना है जो भारतीय जनता पार्टी के इशारों पर काम करती हैं. बहरहाल, हमारे राजनेताओं को यह बात समझनी होगी कि अपनी कथनी और करनी में उन्हें सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

राहुल गांधी जब स्टेट से लड़ाई की बात करते हैं तो इस बात की पूरी संभावना है कि आम नागरिक लड़ाई को देश के विरुद्ध ही समझे. भले ही यह समझ गलत हो, पर इसका हर्जाना तो भरना ही पड़ता है. राहुल गांधी पहले भी इस तरह के हर्जाने भर चुके हैं इसलिए उन्हें और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

ऐसा नहीं है कि ‘सेल्फ गोल’ सिर्फ नेता प्रतिपक्ष ही करता है. हमारे बड़बोले नेता अक्सर यह अपराध कर बैठते हैं, और इससे कहीं अधिक महत्वपूर्ण यह तथ्य है कि वे यह मानने के लिए तैयार नहीं है कि उनसे कभी ऐसा अपराध हो सकता है.  

टॅग्स :राहुल गांधीआरएसएसBJPकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट