लाइव न्यूज़ :

पुण्य प्रसून वाजपेयी का ब्लॉगः क्या ठप हो चला है देश का बैंकिंग सिस्टम?

By पुण्य प्रसून बाजपेयी | Updated: October 1, 2019 05:01 IST

इस प्रकिया में दो सवाल भी उठे. पहला, इसमें उन आम लोगों का क्या दोष जिन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक में भरोसे के तहत अपना पैसा जमा किया कि रिटर्न अच्छा मिलेगा. दूसरा - क्या आने वाले वक्त में को-ऑपरेटिव बैंकों की तर्ज पर सरकारी बैंकों पर भी रोक लगेगी

Open in App

एक तरफ सरकारी बैंकों में बढ़ते फ्राड के मामले तो दूसरी तरफ को-ऑपरेटिव बैंक की खस्ता हालत. फिर रिजर्व बैंक की ढीली पड़ती लगाम और देश में आर्थिक मंदी के वक्त राजनीतिक तौर पर समूची बैंकिंग प्रणाली के जरिए ही सियासत साधने की कोशिश. दरअसल ये पहली बार है कि राजनीतिक व्यवस्था ही बैंकिंग सिस्टम पर निर्भर हो चली है या कहें बैंकिंग सिस्टम ही राजनीतिक व्यवस्था को चला रहा है. यानी पूंजी किस हद तक भारतीय समाज-व्यवस्था को प्रभावित कर चुकी है, ये देश की जीडीपी या अर्थव्यवस्था को समझने से ज्यादा आसान हो चला है कि देश की बैंकिंग व्यवस्था में लग चुकी दीमक से समझा जाए.

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक या उसके 48 घंटे बाद ही जिस तरह लक्ष्मी विलास बैंक के डूबने का एहसास रिजर्व बैंक को हुआ, इस अक्स में दर्जन भर उन को-ऑपरेटिव बैंकों पर कसी गई रिजर्व बैंक की लगाम के बाद उन आम लोगों के हालात को समझा जा सकता है जिनका पैसे इन बैंकों में जमा था, लेकिन अब वह आजादी से पैसा नहीं निकाल सकते हैं. इस फेरिहस्त में मापुसा अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक ऑफ गोवा, केरल मर्केन्टाइल को-ऑपरेटिव बैंक, द मराठा सहकारी को-ऑपरेटिव बैंक, द सीकेपी को-ऑपरेटिव बैंक, बिदर महिला अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक, श्री गणोश सहकारी बैंक, इंडियन मर्केटाइल को-ऑपरेटिव बैंक - यानी फेरिहस्त खासी लंबी है जिनपर रिजर्व बैंक को नकेल कसनी पड़ी.

लेकिन इस प्रकिया में दो सवाल भी उठे. पहला, इसमें उन आम लोगों का क्या दोष जिन्होंने को-ऑपरेटिव बैंक में भरोसे के तहत अपना पैसा जमा किया कि रिटर्न अच्छा मिलेगा. दूसरा - क्या आने वाले वक्त में को-ऑपरेटिव बैंकों की तर्ज पर सरकारी बैंकों पर भी रोक लगेगी, क्योंकि देश के 18 सरकारी बैंकों में जितनी बड़ी तादाद में फ्राड की घटनाएं बीते पांच बरस में हुई हैं और लगातार हो रही हैं, साथ ही जितनी बड़ी रकम का फ्राड बैंकों में हो रहा है, वह किसी को भी डरा सकता है. क्योंकि सिलसिलेवार तरीके से हालात  परखें तो बीते पांच बरस में बैंकिंग फ्राड की घटनाएं चरम पर हैं. मसलन, 2014-15 से 2018-19 तक देश में कुल फ्राड की 24090 घटनाएं हुईं. यानी बीते पांच बरस में औसतन हर दिन 13 फ्राड की घटनाएं हो रही थीं और इसी दौर में कुल 1,74,743.75 करोड़ रुपए का फ्राड हुआ.

दरअसल मनमोहन सत्ता के दौर में हुए फ्राड से छह गुना ज्यादा रकम का ये फ्राड है. वित्त वर्ष 2019-20 के पहले क्वार्टर यानी अप्रैल-जून तक के दौर में 18 सरकारी बैंकों में रिकार्ड फ्राड हुआ. रिजर्व बैंक के मुताबिक पहले क्वार्टर में कुल 2480 फ्राड की घटनाओं में 31898.63 करोड़ रु. का फ्राड हुआ. यानी सरकारी बैंकों के इस फ्राड की रकम के आगे को-ऑपरेटिव बैंक के घपले घोटाले कोई मायने ही नहीं रखते. दरअसल फ्राड से बैंकों को लगते इस चूने पर सरकार का कितना ध्यान है या रिजर्व बैंक ने सुरक्षा के लिए वाकई कोई कदम उठाया भी है कि नहीं, ये भी सवाल है. क्योंकि बैंकों के बढ़ते एनपीए में फ्राड की ये रकम भी शामिल हो जाती है.

ध्यान दें तो मौजूदा वक्त में सरकार पर कर्ज 88 लाख करोड़ का हो गया है. मनमोहन सिंह के दौर यानी 2014 मार्च तक ये कर्ज 53 लाख करोड़ था. फिर आईएमएफ की रिपोर्ट के मुताबिक भारत पर 513.21 बिलियन डॉलर का विदेशी कर्ज हो चुका है जो चीन और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा है. जाहिर है कर्ज की भरपाई कभी हो नहीं सकती और यही वो रास्ता है जहां व्यवस्था बनाए रखने के लिए कर्ज में डूबा देश फिर कर्ज लेता है और आर्थिक राजनीतिक निर्णय भी विदेशी बैंकों से प्रभावित होनेलगते हैं.

टॅग्स :बैंकिंगमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदिल्ली में अब 11 नहीं 13 जिले होंगे, बदल गया राजधानी का नक्शा; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतCensus 2027: भारत में पहली बार होगी डिजिटल जनगणना, 2027 में नए तरीके से होगा काम; जानें कैसे

भारतइंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में कटौती की योजना; दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

भारतPM Awas Yojana: अब अपने घर का सपना होगा पूरा, सरकार से पाए 1.30 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता; ऐसे करें आवेदन

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी