लाइव न्यूज़ :

प्रमोद भार्गव का ब्लॉग: आयुर्वेद औषधियों के क्लिनिकल परीक्षण पर भी लगी हैं निगाहें

By प्रमोद भार्गव | Updated: May 8, 2020 11:57 IST

फिलहाल गिलोय और पिपली के मिश्रण का मेदांता अस्पताल में कोविड-19 प्रभावित रोगियों पर उपचार शुरू हुआ है. यदि यह दवा कसौटी पर खरी उतरती है तो इसे कोविड-19 के उपचार की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था में शामिल किया जाएगा. इन दोनों दवाओं पर पूर्व में प्रामाणिक अध्ययन हो चुके हैं और दोनों ही पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.

Open in App

भारत समेत दुनिया में महामारी का सबब बन चुके कोरोना संक्रमण से निपटने के उपाय तलाशने के लिए चिकित्सा विज्ञान अब आयुर्वेदिक औषधियों को परखने के लिए भी मजबूर हुआ है. आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की कसौटी पर चुनिंदा आयुर्वेदिक औषधियों की वैज्ञानिकता मेदांता अस्पताल में क्लिनिकल ट्रायल से परखी जाएगी. आयुर्वेदिक औषधियों पर यह पहला ट्रायल है.

यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन में व्यावसायिक औषधि इकाई के तकनीकी अधिकारी एवं आयुष मंत्रलय में कोरोना राष्ट्रीय कार्यक्रम समन्वयक डॉ. गीता कृष्णन ने दी है. इसकी शुरुआत गिलोय, पिपली, अश्वगंधा और मुलेठी से की गई है. फिलहाल गिलोय और पिपली के मिश्रण का मेदांता अस्पताल में कोविड-19 प्रभावित रोगियों पर उपचार शुरू हुआ है. यदि यह दवा कसौटी पर खरी उतरती है तो इसे कोविड-19 के उपचार की वर्तमान चिकित्सा व्यवस्था में शामिल किया जाएगा. इन दोनों दवाओं पर पूर्व में प्रामाणिक अध्ययन हो चुके हैं और दोनों ही पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं.

ये दोनों ही औषधियां भारत में प्रचुर मात्र में उपलब्ध हैं. मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ के जंगलों में इनकी प्राकृतिक रूप से भरपूर पैदावार होती है. डॉ. कृष्णन ने कहा है कि यूं तो इन पांरपरिक आयुर्वेदिक औषधियों का सदियों से असाध्य रोगों के उपचार में प्रयोग हो रहा है, लेकिन मंत्रलय अब इसके वैज्ञानिक प्रमाण जुटाने के लिए विभिन्न एलोपैथी अस्पतालों की मदद से क्लिनिकल ट्रायल कर रहा है. दरअसल इन औषधियों में प्रभावी रोग-निरोधक क्षमता देखी गई है. धरा पर प्राणियों की सृष्टि से पहले ही प्रकृति ने घटक-द्रव्ययुक्त वनस्पति जगत की सृष्टि कर दी थी, ताकि रोगग्रस्त होने पर उपचार के लिए मनुष्य इनका प्रयोग कर सके.

भारत के प्राचीन वैद्य धन्वंतरि और उनकी पीढ़ियों ने ऐसी अनेक वनस्पतियों की खोज कर उनके रोगी मनुष्य पर प्रयोग किए. इन प्रयोगों के निष्कर्ष श्लोकों में ढालने का उल्लेखनीय काम भी किया, जिससे इस खोजी विरासत का लोप न हो. इन्हीं श्लोकों का संग्रह ‘आयुर्वेद’ है. एक लाख श्लोकों की इस संहिता को ‘ब्रह्म-संहिता’ भी कहा जाता है. वनस्पतियों के इस कोष और उपचार विधियों का संकलन ‘अथर्ववेद’ है. अथर्ववेद के इसी सारभूत संपूर्ण आयुर्वेद का ज्ञान धन्वंतरि ने पहले दक्ष प्रजापति को दिया और फिर अश्विनी कुमारों को पारंगत किया. अश्विनी कुमारों ने ही वैद्यों के ज्ञान-वृद्धि की दृष्टि से ‘अश्विनी कुमार संहिता’ की रचना की. चरक ने ऋषि-मुनियों द्वारा रचित संहिताओं को परिमार्जित करके ‘चरक-संहिता’ की रचना की. यह आयुर्वेद का प्रामाणिक ग्रंथ माना जाता है.

इसी कालखंड में वाग्भट्ट ने धन्वंतरि से ज्ञान प्राप्त किया और ‘अष्टांग हृदय संहिता’ की रचना की. सुश्रुत संहिता तथा अष्टांग हृदय संहिता आयुर्वेद के प्रामाणिक ग्रंथों के रूप में आदि काल से हमारा मार्गदर्शन कर रहे हैं. आयुर्वेद व अन्य उपचार संहिताओं में स्पष्ट उल्लेख है कि प्रत्येक प्राणी का अस्तित्व पंच-तत्वों से निर्मित हैं. इन शास्त्रों में केवल मनुष्य ही नहीं पशुओं, पक्षियों और वृक्षों के उपचार की विधियां भी उल्लेखित हैं.

इतनी उत्कृष्ट चिकित्सा पद्धति होने के पश्चात भी इसका पतन क्यों हुआ? हमारे यहां संकट तब पैदा हुआ जब तांत्रिकों, सिद्धों और पाखंडियों ने इनमें कर्मकांड से जीवन की समृद्धि का घालमेल शुरू कर दिया. इसके तत्काल बाद एक और बड़ा संकट तब आया, जब भारत पर यूनानियों, शकों, हूणों के हमलों का सिलसिला शुरू हुआ. जो कुछ शेष था, उसे नेस्तनाबूद करने का काम अंग्रेजों ने किया. इस संक्रमण काल में आयुर्विज्ञान की ज्योति न केवल धुंधली हुई, बल्कि नष्टप्राय हो गई. नए शोध और मौलिक ग्रंथों का सृजन थम गया. इन आक्रमणों के कारण जो अराजकता, हिंसा और अशांति फैली, उसके चलते अनेक आयुर्वेदिक ग्रंथ छिन्न-भिन्न व लुप्त हो गए. आयुर्विज्ञान के जो केंद्र और शाखाएं थीं, वे पंडे-पुजारियों के हवाले हो गईं, नतीजतन भेषज और जड़ी-बूटियों के स्थान पर तंत्र-मंत्र के प्रयोग होने लग गए.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: सदन में बुलंद की जनता की आवाज, संगीता सिंह देव को मिला 'बेस्ट वुमन पार्लियामेंटेरियन' का प्रतिष्ठित सम्मान

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: सदन में सक्रियता और बेबाक आवाज, जगदंबिका पाल को लोकमत ने 'सर्वश्रेष्ठ सांसद' अवॉर्ड से नवाजा

भारत अधिक खबरें

भारतChaudhary Charan Singh: गांव, गरीब और किसानों को समर्पित?,पीएम मोदी और सीएम योगी ने एक्स पर शेयर किया वीडियो

भारतनेशनल हेराल्ड मामले में दूध का दूध और पानी का पानी होगा?, पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा-भारत में ऐसा नहीं हो सकता चोरी करके आदमी बच जाए

भारतभारत रत्न चौधरी चरण सिंह जयंतीः किसानों की बुलंद आवाज थे चौधरी चरण सिंह

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट