लाइव न्यूज़ :

पीयूष पांडे का ब्लॉग: लॉकडाउन बनाम ‘राम राज्य’ की परिकल्पना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 9, 2020 11:07 IST

लॉकडाउन में घर में भी ‘राम राज्य’ है. जो बच्चे एक महीने पहले तक बर्गर-पिज्जा के बगैर मानते नहीं थे, आजकल लौकी-तौरई बिना चूं चपड़ के खा रहे हैं. पहले हर दसवें दिन फिल्म न दिखाने पर घरवाले धरने की ऐसे धमकी देते थे, जैसे वो दिल्ली के मुख्यमंत्री हों. पत्नी इसलिए खुश है कि पति के रूप में एक नए बर्तन मांजक को उसने तैयार किया है.

Open in App

इस देश में ‘राम राज्य’ की परिकल्पना करते-करते कई नेता स्वर्ग सिधार गए लेकिन ‘राम राज्य’ उसी तरह स्वप्न बना रहा, जिस तरह लेफ्ट पार्टियों के लिए अपना प्रधानमंत्री बनाना स्वप्न बना रहा है. ‘राम राज्य’ की इस परियोजना पर काम उसी तरह अटका रहा, जिस तरह सरकार बदलते ही पुरानी सरकार की परियोजनाओं का काम अटक जाता है. ‘राम राज्य’ का विज्ञापन भले कई सरकारों के राज में चला हो लेकिन ये सर्विस कभी मार्केट में नहीं आ पाई.

जिस तरह कभी-कभी कोई पुरानी डिब्बाबंद फिल्म दोबारा रिलीज होने पर सुपरहिट हो जाती है, उसी तरह लॉकडाउन में ऐसा लग रहा है कि ‘राम राज्य’ आ सकता है. आप देखिए कि जिस गंगा-यमुना की गंदगी साफ करते-करते कई अधिकारियों के घर रिश्वत से भर गए लेकिन गंगा-यमुना साफ नहीं हुईं, वो नदियां लॉकडाउन में चकाचक हो ली हैं.

दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत देश के तमाम शहर अभी तक प्रदूषण की वजह से सुर्खियों में रहते थे, लेकिन अब वहां चुटकुला चल रहा है कि कहीं शुद्ध हवा न सह पाने के चलते लोगों के फेफड़े न बैठ जाएं. चंद दिनों पहले तक रात में चोर-उचक्के सड़कों पर खुलेआम घूमा करते थे, आजकल नीलगाय-हिरन वगैरह घूम रहे हैं.

‘राम राज्य’ में चोर और चोरी के लिए कोई जगह नहीं थी, तो वो ही हाल आज है. चोरों का पूरा मार्केट ऐसे ठप पड़ा है, जैसे अमेरिका की अर्थव्यवस्था ठप है. लोग भी ज्यादा लड़-झगड़ नहीं रहे. कोर्ट कह रहा है कि अपराध कम हो गया है. कोई टेंडर-वेंडर निकल नहीं रहा तो रिश्वत का बाजार ठंडा पड़ा है.

लॉकडाउन में घर में भी ‘राम राज्य’ है. जो बच्चे एक महीने पहले तक बर्गर-पिज्जा के बगैर मानते नहीं थे, आजकल लौकी-तौरई बिना चूं चपड़ के खा रहे हैं. पहले हर दसवें दिन फिल्म न दिखाने पर घरवाले धरने की ऐसे धमकी देते थे, जैसे वो दिल्ली के मुख्यमंत्री हों. पत्नी इसलिए खुश है कि पति के रूप में एक नए बर्तन मांजक को उसने तैयार किया है.

इस आधुनिक ‘राम राज्य’ में सिर्फ एक बाधा है. वो है नशेबाज. हालांकि, लॉकडाउन में कुछ शराबियों ने शराब त्याग उसी तरह चाय की राह पकड़ ली थी, जिस तरह टिकट न मिलने पर कई नेता समाजसेवा की राह पकड़ लेते हैं. लेकिन, कोरोना काल में राजस्व के लिए सरकार को सबसे पहले शराब बेचने का ख्याल आया और शराबियों ने एक-दूसरे की खोपड़ी पर चढ़कर शराब खरीदी. वैसे, नशा सिर्फ शराब में नहीं होता. लेकिन तमाम नशों में सबसे खतरनाक होता है सत्ता का नशा. उम्मीद कीजिए कि हमारे नेता इस नशे से दूर रहेंगे.

टॅग्स :कोरोना वायरससीओवीआईडी-19 इंडियाकोरोना वायरस इंडियालोकमत हिंदी समाचार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025 : आरपीआई प्रमुख रामदास आठवले ने कहा- मैं जिनके साथ रहता हूं उन्हें सत्ता मिलती है

भारतLokmat National Conclave 2025: 'विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका का अस्तित्व देश के आम नागरिकों के अधिकार, न्याय को सुनिश्चित करना है', पूर्व सीजेआई बीआर गवई बोले

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: सदन में बुलंद की जनता की आवाज, संगीता सिंह देव को मिला 'बेस्ट वुमन पार्लियामेंटेरियन' का प्रतिष्ठित सम्मान

भारतLokmat Parliamentary Award 2025: सदन में सक्रियता और बेबाक आवाज, जगदंबिका पाल को लोकमत ने 'सर्वश्रेष्ठ सांसद' अवॉर्ड से नवाजा

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा