लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024 : तिब्बती, जापानी, चीनी मूल के लोग भी देते हैं वोट

By विवेक शुक्ला | Updated: May 21, 2024 09:59 IST

1961 में छेदी जगन के कैरीबियाई टापू देश गुयाना के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई अन्य ने भी इसी तरह के पदों को सुशोभित किया है, जिनमें शिव सागर रामगुलाम (मॉरीशस), नवीन रामगुलाम (मॉरीशस), महेंद्र चौधरी (फिजी), बासुदेव पांडे (त्रिनिदाद), एस.आर. नाथन (सिंगापुर), ऋषि सुनक (ब्रिटेन), कमला हैरिस (अमेरिका) शामिल हैं.

Open in App
ठळक मुद्देजॉर्ज च्यू और दोरजी क्रमशः दूसरी पीढ़ी के भारतीय मूल के चीनी और तिब्बती हैं.च्यू और दोरजी इस बात से चिंतित नहीं हैं कि उनके समुदायों की भारत में वोट बैंक की हैसियत नहीं है.भारतवंशी दुनिया भर के दो दर्जन से अधिक देशों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसद बन चुके हैं.

क्या आपको पता है कि वर्तमान लोकसभा चुनाव में भारत में बसे हुए जापानी, चीनी, तिब्बती, ब्रिटिश वगैरह मूल के भारतीय भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं? जॉर्ज च्यू आगामी 25 मई को प्रतिष्ठित नई दिल्ली सीट के लिए अपना वोट डालेंगे. और 2 जून को डब्ल्यू दोरजी हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा सीट लोकसभा सीट के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 

जॉर्ज च्यू और दोरजी क्रमशः दूसरी पीढ़ी के भारतीय मूल के चीनी और तिब्बती हैं. च्यू और दोरजी इस बात से चिंतित नहीं हैं कि उनके समुदायों की भारत में वोट बैंक की हैसियत नहीं है. भारतवंशी दुनिया भर के दो दर्जन से अधिक देशों में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सांसद बन चुके हैं. एक अनुमान के अनुसार, देश में च्यू और दोरजी जैसे लगभग 200000 भारतीय हैं. उनमें से एक महत्वपूर्ण संख्या चीनी और तिब्बती मूल के लोगों की है. 

1961 में छेदी जगन के कैरीबियाई टापू देश गुयाना के राष्ट्रपति बनने के बाद से कई अन्य ने भी इसी तरह के पदों को सुशोभित किया है, जिनमें शिव सागर रामगुलाम (मॉरीशस), नवीन रामगुलाम (मॉरीशस), महेंद्र चौधरी (फिजी), बासुदेव पांडे (त्रिनिदाद), एस.आर. नाथन (सिंगापुर), ऋषि सुनक (ब्रिटेन), कमला हैरिस (अमेरिका) शामिल हैं. वैश्वीकरण के वर्तमान युग में, विभिन्न देशों के नागरिक एक-दूसरे के देशों में जाकर बसते रहते हैं. 

अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, मलेशिया, ब्रिटेन और अन्य देशों में लाखों भारतीय हैं. उन्होंने अपने दत्तक देशों में राजनीति की दुनिया में लंबी छलांग लगाई है. ऐसे उदाहरण केवल भारतीयों तक ही सीमित नहीं हैं. जापानी माता-पिता के पुत्र अल्बर्टो फुजीमोरी कुछ समय पहले पेरू के राष्ट्रपति बने थे. केन्या के एक छोटे से गांव का एक अश्वेत व्यक्ति अमेरिका का राष्ट्रपति बना. बेशक, हम बात कर रहे हैं बराक ओबामा की.

बहरहाल, दोरजी को उम्मीद है कि 4 जून के बाद देश में जो भी सरकार बनेगी, वह तिब्बतियों के पक्ष में होगी. उनका कहना है कि भारत में जन्मे तिब्बतियों को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार है. वे विधानसभा से लेकर लोकसभा चुनाव तक वोट दे सकते हैं. 7 मई 2014 को इतिहास रचा गया था, जब कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) में 217 तिब्बती युवाओं ने पहली बार लोकसभा चुनाव में अपना मतदान किया. 

भारत सरकार ने भारत में जन्मे तिब्बतियों को भारत की नागरिकता दे दी थी. हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में करीब 50 हजार तिब्बती रहते हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में तिब्बतियों की सबसे बड़ी संख्या है. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक तिब्बती हैं क्योंकि तिब्बत की निर्वासित सरकार का मुख्यालय धर्मशाला के पास मैक्लोडगंज में स्थित है. वहां ही तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा का घर है.

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024चीनजापान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतजापान के युशी तनाका को 21-15, 21-11 से हराकर लक्ष्य सेन चैंपियन, 475,000 डॉलर इनामी ऑस्ट्रेलियाई ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पर किया कब्जा

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

भारत अधिक खबरें

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

भारतमुकदमों की अंबार से दबी बिहार की अदालतें, 36 लाख से अधिक लंबित मुकदमों के कारण समय पर नहीं मिल पा रहा है लोगों को न्याय

भारतजन संस्कृतिक मंचः 50 वर्ष पूरे होने पर स्वर्ण जयंती, 15 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन 

भारतNCERT की कक्षा 7वीं की अपडेटेड टेक्स्टबुक में गजनी की क्रूरता शामिल

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?