लाइव न्यूज़ :

श्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

By देवेंद्र | Updated: December 22, 2025 06:01 IST

जन्मदिन यानी 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया था. प्राचीन काल से ही सभी प्रकार के ज्ञान-विज्ञान में गणित का स्थान सर्वोपरि रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देआज गणित का बहुआयामी योगदान किसी से छिपा नहीं है. जीवन कौशल के मुख्य आधार के रूप में स्थापित हो चुका है. आधुनिक काल के महानतम गणितज्ञों में गिना जाता है.

गणित में श्रीनिवास रामानुजन के योगदान को ध्यान में रखते हुए हर साल 22 दिसंबर को उनका जन्मदिन राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने चेन्नई में महान गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन की 125वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में रामानुजन को श्रद्धांजलि देते हुए वर्ष 2012 को राष्ट्रीय गणित वर्ष और साथ ही उनके जन्मदिन यानी 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में घोषित किया था. प्राचीन काल से ही सभी प्रकार के ज्ञान-विज्ञान में गणित का स्थान सर्वोपरि रहा है.

आज गणित का बहुआयामी योगदान किसी से छिपा नहीं है. गणित केवल एक विषय न होकर हमारे जीवन कौशल के मुख्य आधार के रूप में स्थापित हो चुका है. रामानुजन की गणना आधुनिक भारत के उन गणितज्ञों में की जाती है, जिन्होंने विश्व में नए ज्ञान को पाने और खोजने की पहल की. इन्हें आधुनिक काल के महानतम गणितज्ञों में गिना जाता है.

रामानुजन को गणित में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला, फिर भी उन्होंने विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिया. उन्होंने स्वाध्याय के बल पर गणित सीखा और अपने जीवनभर में गणित की 3,884 प्रमेयों का संकलन किया.  इनमें से अधिकांश प्रमेय सही सिद्ध किए जा चुके हैं.

उन्होंने गणित के सहज ज्ञान और बीजगणित प्रकलन की अद्वितीय प्रतिभा के बल पर बहुत से मौलिक और अपारंपरिक परिणाम निकाले, जिनसे प्रेरित शोध आज तक हो रहे हैं. उनके स्वर्णिम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के ट्रिनिटी परिसर में अपनी शोध पताका फहराकर भारत को गौरवान्वित कराया. उनकी असाधारण प्रतिभा ने पिछली सदी के दूसरे दशक में गणित की दुनिया को एक नया आयाम दिया. पाश्चात्य गणितज्ञ जी.एस. हार्डी ने रामानुजन को यूलर, गॉस, आर्किमिडीज तथा आईजैक न्यूटन जैसे दिग्गज गणितज्ञों  की श्रेणी में रखा था.

रामानुजन की गणित में की गई अद्‌भुत खोजें आज के आधुनिक गणित और विज्ञान की आधारशिला बनीं. संख्या-सिद्धांत पर रामानुजन के अद्भुत कार्य के लिए उन्हें ‘संख्याओं का जादूगर’ माना जाता है. रामानुजन को गणित से इतना लगाव था कि वे गणित में तो पूरे के पूरे नंबर लाते थे और अन्य विषय में फेल हो जाते थे.

33 साल की उम्र में टीबी की बीमारी के कारण 26 अप्रैल, 1920 को उनका निधन हो गया. रामानुजन मानते थे कि गणित से ही ईश्वर का सही स्वरूप जाना जा सकता है. गणित और अध्यात्म दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. अध्यात्म सैद्धांतिक पक्ष है तो विज्ञान उसका व्यावहारिक पक्ष. शून्य सभी का आधार है. शून्य परम ब्रह्म है. शून्य आत्मा का आधार है. शून्य अपने व्यापक स्वरूप वाला पूर्णांक है.

महान गणितज्ञ रामानुजन का यह कथन आज भी प्रासंगिक बना हुआ है कि हमारे जीवन की कोई भी ऐसी धारा नहीं है, जिसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से गणित का योगदान न हो. हमें ऐसी प्रतिभाओं को उत्साहित करना चाहिए, जो गणित के क्षेत्र में मेधावी हों. उस महान गणितज्ञ को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम देश की भावी पीढ़ी को गणित में सशक्त कर देश को अग्रणी बनाने में अपना योगदान देने का संकल्प लें.

टॅग्स :MadrasKarnatakaMathematical SciencesTamil Nadu
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतजनता के असीम प्रेम और समर्थन से बड़ी प्रेरणा, विजय ने कहा-मेरी जिंदगी के हर पड़ाव में तमिलनाडु के लोग मेरे साथ रहे

भारतमहाभियोग प्रस्ताव लाने वाले पाक-साफ हैं 107 सांसद?, न्यायमूर्ति जीआर स्वामीनाथन ने क्या किया गलती?, पूर्व न्यायाधीश केके त्रिवेदी का सवाल

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'

भारतसंसद से सड़क तक टकराव?, कांग्रेस में दो सत्ता केंद्रों की चर्चा के निहितार्थ

भारतHoliday Calendar 2026: कब होगी त्योहारों की छुट्टी और कब बंद रहेंगे बैंक? जानिए साल 2026 की पूरी अवकाश सूची