ब्लॉग: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, भाजपा के लिए सिरदर्द न बन जाए 'आप'!

By वेद प्रताप वैदिक | Published: February 28, 2023 11:14 AM2023-02-28T11:14:32+5:302023-02-28T11:16:56+5:30

कोई आश्चर्य नहीं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कुछ दिनों बाद अंदर भेज दिए जाएं. हालांकि सवाल है कि कहीं ऐसी कार्रवाई एकतरफा होती रहीं तो यह भाजपा कहीं 2024 के चुनाव तक खुद मुश्किल में न पड़ जाए.

Manish Sisodia's arrest, AAP may become a headache for BJP in future | ब्लॉग: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, भाजपा के लिए सिरदर्द न बन जाए 'आप'!

भाजपा के लिए सिरदर्द न बन जाए 'आप'! (फाइल फोटो)

दिल्ली राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के शराब-विक्रेताओं से लगभग 100 करोड़ रुपए खाए हैं. भ्रष्टाचार के आरोप में आम आदमी पार्टी के वित्त मंत्री सत्येंद्र जैन पिछले कई महीनों से जेल काट रहे हैं. सिसोदिया पर भ्रष्टाचार के आरोप की जांच प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. उसने दिल्ली सरकार के कई अफसरों, शराब व्यापारियों और दलालों को पहले से जेल में डाल रखा है. 

निदेशालय ने इन लोगों के घरों और मोबाइल फोनों पर छापे मारकर कुछ कथित ठोस प्रमाण भी जुटाए हैं लेकिन मनीष सिसोदिया के घर और बैंक में की गई तलाशियों में निदेशालय को अभी तक कुछ हाथ नहीं लगा है. फिर भी उन्हें गिरफ्तार इसलिए किया गया है कि उनका एक सहयोगी ही प्रवर्तन निदेशालय की शरण में चला गया है और उसने सब रहस्य खोल दिए हैं.  मुझे लगता है देश में एक नेता भी किसी पार्टी में आपको ऐसा नहीं मिल सकता जो शपथपूर्वक यह कह दे कि उसने कभी भ्रष्टाचार नहीं किया है. 

जब चुनावों में करोड़ों-अरबों रुपए खर्च होते हैं तो इतना पैसा आप कहां से लाएंगे? कई पार्टियों के शीर्ष नेताओं को मैंने स्वयं देखा है, अपने उम्मीदवारों से यह कहते हुए कि तुम इतने करोड़ रुपए पहले लाओ, फिर तुम्हें टिकट मिलेगा. कई बड़े अफसरों ने, जो कभी मेरे सहपाठी रहे हैं, मुझसे कहा है कि हमें पैसा खाने के लिए मजबूर किया जाता है. इसमें शक नहीं है कि आम आदमी पार्टी भाजपा के लिए इस समय बड़ी चुनौती नहीं है लेकिन इस तरह के छापे से आप के प्रति सहानुभूति की लहर पैदा हो सकती है. 

कोई आश्चर्य नहीं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कुछ दिनों बाद अंदर भेज दिए जाएं. लेकिन ऐसी कार्रवाइयां एकतरफा होती रहीं तो यह भाजपा के लिए 2024 के चुनाव में बड़ा सिरदर्द बन सकती हैं.

Web Title: Manish Sisodia's arrest, AAP may become a headache for BJP in future

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे