लाइव न्यूज़ :

गिरीश्वर मिश्र का ब्लॉग: नकारात्मकता छोड़ सकारात्मक बनने से ही सार्थक होगा जीवन

By गिरीश्वर मिश्र | Updated: November 21, 2022 13:07 IST

आज के दौर में भौतिक संपदा पाने की बेइंतहा होती लालसा इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि लोग बेचैन हो कर उसे पाने के लिए उल्टा-सीधा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देछोटे तबके के लोगों से ले कर ऊंचे और जिम्मेदार पदों पर आसीन रसूखदार बड़े-बड़े लोग भी उसमें साझीदार होते पाए जा रहे हैं।अपराध, धन-बल और राजनीति की त्रयी का परस्पर संबंध प्रगाढ़ होता जा रहा है।अरावली की पहाड़ियों समेत अनेक जगहों पर धनाढ्य और कई माननीय जनों द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्जाने की घटनाएं सामने आईं।

हिंदी साहित्य के रीति काल के दौर में हुए और अपने दोहों के लिए प्रसिद्ध प्रमुख कवि बिहारी लाल ने अपने एक लोकप्रिय दोहे में कनक यानी सोने (भौतिक संपदा) के अत्यंत प्रचंड वेग का आकलन करते हुए कभी कहा था कि एक कनक तो धतूरा है जिसके बीज खाने के बाद आदमी बौरा जाता है पर स्वर्ण वाला कनक तो सिर्फ पाने भर से आदमी को मदमत्त कर देता है। 

फिर मतवाला होकर आदमी होशो-हवास खोने लगता है, उसका विवेक जाता रहता है और तब वह कुछ भी कर सकता है। आज के दौर में भौतिक संपदा पाने की बेइंतहा होती लालसा इतनी तेजी से बढ़ती जा रही है कि लोग बेचैन हो कर उसे पाने के लिए उल्टा-सीधा कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इस प्रवृत्ति के चलते सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में बेईमानी और भ्रष्टाचार का कारोबार प्रकट और प्रच्छन्न तरीके से छल-छद्म के तमाम पैंतरों के साथ खूब फलने-फूलने लगा है। 

छोटे तबके के लोगों से ले कर ऊंचे और जिम्मेदार पदों पर आसीन रसूखदार बड़े-बड़े लोग भी उसमें साझीदार होते पाए जा रहे हैं। अपराध, धन-बल और राजनीति की त्रयी का परस्पर संबंध प्रगाढ़ होता जा रहा है। ऊपर से भाई-भतीजावाद, वंशवाद, क्षेत्रवाद और जातिवाद के रोग के साथ सामाजिक रुग्णता एक संक्रामक रोग की तरह देश के हर क्षेत्र में तेजी से पनप रही है। पिछले दिनों उत्तर प्रदेश, बंगाल और फिर गुजरात में पुल टूटने की घटनाओं ने पीडब्ल्यूडी की पोल खोल दी है कि किस तरह नफा कमाने के चक्कर में जीवन की कुर्बानी दी जा रही है। 

अरावली की पहाड़ियों समेत अनेक जगहों पर धनाढ्य और कई माननीय जनों द्वारा अवैध रूप से जमीन कब्जाने की घटनाएं सामने आईं। अब उनको ढहाने का उपक्रम चल रहा है। इस तरह समाज में मुफ्त या सस्ते की कमाई का आकर्षण दुर्निवार होता जा रहा है। सीवर में घुसकर काम करने वाले सफाई कर्मियों की मौत की खबरें अक्सर आती हैं। ये सभी घटनाएं यही दिखाती हैं कि किस तरह नियमों की अनदेखी करके गलत काम किया जा रहा है। सस्ते तरीकों को अपना कर ज्यादा पैसा बनाने के लिए उद्यत उद्योगों का आम जनों के जान-जहान से कुछ लेना-देना नहीं होता है। 

दूध, खाद्यान्न, पेय-पदार्थ, बोतलबंद पानी और मिठाई की कौन कहे जीवनरक्षक दवा और इंजेक्शन तक में जिस तरह से बड़े पैमाने पर मिलावट सामने आ रही है, उससे जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बढ़ता जा रहा है। आज जब अन्य देशों के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और हम स्वदेशी और आत्मनिर्भर देश बनाने की प्रतिज्ञा कर रहे हैं तो यह आवश्यक हो जाता है कि कार्य में कुशलता और ईमानदारी को महत्व दिया जाए। इसका कोई और विकल्प नहीं है।

टॅग्स :हिंदी साहित्यभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट