लाइव न्यूज़ :

कोरोना काल में भारतीय दवा उद्योग को मिली प्रतिष्ठा, अब साख पर उठते सवाल...क्या हैं मायने?

By प्रमोद भार्गव | Updated: October 14, 2022 07:27 IST

हाल में गांबिया से जुड़े प्रकरण से भारत के दवा कारोबार की साख पर आंच आई है. इससे भारत में बनाई जाने वाली सस्ती व असरकारी दवाओं के अंतरराष्ट्रीय बाजार को भी बट्टा लग सकता है.

Open in App

कोरोना काल में भारतीय दवा उद्योग ने गुणवत्तापूर्ण दवा और कोविड-19 टीका विकसित व वितरित कर विश्वव्यापी प्रतिष्ठा अर्जित की थी. लेकिन अब हरियाणा की एक दवा कंपनी द्वारा निर्मित कफ सिरप को लेकर विवाद व संदेह उत्पन्न हो गया है. खांसी व ठंड को काबू में लाने वाले इस सिरप के पीने से अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों की मौत हो गई. सभी मृतक बच्चे पांच साल से कम उम्र के थे और ये दवा लेने के बाद तीन से पांच दिन के भीतर भगवान को प्यारे हो गए. 

इस दवा में डाइथिलीन ग्लायकोल और इथिलीन ग्लायकोल की मात्रा औसत से ज्यादा पाई गई जिसके चलते मृतक बच्चों के गुर्दे नहीं भरने वाले घाव में बदल गए. नतीजतन विश्व स्वास्थ्य संगठन को सक्रिय होना पड़ा और उसने मौत का कारण तय किया. डब्ल्यूएचओ ने अनेक देशों को इस सिरप की बिक्री पर रोक लगाने की सलाह दी है. भारत सरकार ने भी दवाओं के नमूने लेकर कोलकाता की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिए हैं. 

अतएव कह सकते हैं कि भारत के दवा कारोबार की साख पर आंच आई है. इससे भारत में बनाई जाने वाली सस्ती व असरकारी दवाओं के अंतरराष्ट्रीय बाजार को भी बट्टा लगेगा. लेकिन चिंता की बात यह है कि एक कफ सिरप के प्रयोगशाला में परीक्षण के दौरान सामने आए अस्थायी नतीजों को दवा में घातक तत्व होने का कारण कैसे मान लिया गया? 

डब्ल्यूएचओ ने कुल 23 नमूने लिए थे, जिनमें जांच के बाद केवल चार में घातक एवं प्रतिबंधित रसायन होने का पता चला है इसलिए यह संशय सहज रूप से उत्पन्न होता है कि कहीं भारतीय दवा उद्योग को प्रभावित करने का यह षड्यंत्र तो नहीं है क्योंकि कोरोना काल में भी डब्ल्यूएचओ और अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों ने भारत के दवा उद्योग को प्रभावित करने की कोशिश की थी. 

इनमें वैश्विक प्रसिद्धि प्राप्त मेडिकल जर्नल ‘लांसेट’ और बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स स्थित न्यूज वेबसाइट इयू रिपोर्टर ने भ्रामक रिपोर्टें प्रकाशित की थीं. इनकी पृष्ठभूमि में विदेशी दवा कंपनियों की मजबूत लॉबी थी. दरअसल ये कंपनियां नहीं चाहतीं कि कोई विकासशील देश कम कीमत पर दुनिया को सस्ती व असरकारी दवा उपलब्ध कराने में सफल हो जाए. 

हालांकि दवा कंपनियों की मुनाफाखोरी और अमानक दवाओं को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. भारतीय कंपनियां भी इस मुनाफे की हवस में शामिल हैं. कंपनी मामलों के मंत्रालय की एक सर्वे रिपोर्ट कुछ समय पहले आई थी, जिसमें खुलासा किया गया था कि दवाओं की महंगाई का कारण दवा में लगने वाली सामग्री का महंगा होना नहीं है बल्कि दवा कंपनियों का मुनाफे की हवस में बदल जाना है. 

टॅग्स :Medicines and Healthcare
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्यजब दवा ही जहर बन जाए तो कोई कैसे बचे !

भारतCough Medicine Controversy: राजस्थान सरकार ने ड्रग कंट्रोलर को किया निलंबित, बच्चों की मौत से जुड़ा है मामला

भारतचीन ने ज़ीरो टैरिफ के साथ भारतीय फार्मा के लिए दरवाजे खोले, US द्वारा 100% टैरिफ के साथ आयात बंद करने से राहत मिली

विश्वफार्मा प्रोडक्ट पर लगेगा 100% टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप के आदेश ने भारतीय दवा कंपनियों को दिया झटका

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत