लाइव न्यूज़ :

एन. के. सिंह का ब्लॉगः न्याय व्यवस्था पर विश्वास डगमगाना चिंताजनक

By एनके सिंह | Updated: December 11, 2019 09:53 IST

सत्ता में बैठे लोगों को सोचना होगा कि पुलिस का ‘फौरी न्याय’ और जनता का ‘भीड़ न्याय’ जब अपने शबाब पर आएगा तो उसकी चपेट में ये लोग भी आ सकते हैं.

Open in App

देश फिर बंट गया. एक भारत खुश है तो दूसरा आशंकित. दोनों में से कोई यह नहीं सोच पा रहा है कि समस्या की जड़ कहां है. और अगर जड़ से निदान न हुआ तो कल कोई पुलिसवाला फिर ‘आत्म-रक्षा’ में किसी को भी मार देगा. यह नहीं हुआ तो कोई भीड़ किसी और की शक के आधार पर  पीट-पीट कर हत्या करती रहेगी. 

सत्ता में बैठे लोगों को सोचना होगा कि पुलिस का ‘फौरी न्याय’ और जनता का ‘भीड़ न्याय’ जब अपने शबाब पर आएगा तो उसकी चपेट में ये लोग भी आ सकते हैं. दुनिया का इतिहास गवाह है कि सिस्टम पर भरोसा उठने के कारण इस तरह की सामाजिक मानसिकता कैसे संविधान, प्रजातंत्न और कानून का शासन रातों-रात बदल देती है. 

अच्छा लगता है सुनकर कि जनता इतनी चैतन्य है और उसकी सामूहिक सोच इतनी बदली है. अब वह इस बात से खुश है कि हैदराबाद पुलिस ने महिला पशु-चिकित्सक के बलात्कार और फिर हत्या के चारों आरोपियों को 192 घंटों के भीतर कोर्ट से रिमांड पर लेकर ठीक उसी जगह, जहां घटना हुई थी (यानी सुनसान जगह पर), अल-सुबह अपने ‘सेल्फ डिफेन्स’ में उन पर गोली चलाकर मार दिया. 

रंगारेड्डी जिले के लोगों को जब पता चला तो उन्होंने पुलिस पर फूल बरसाए, महिलाओं ने राखी बांधी और देश के लोगों ने ही नहीं, संसद में कई महिला सांसदों ने भी उन्हें बधाई दी. पीड़िता के मां-बाप ने पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि ‘मेरी बेटी की आत्मा को शायद अब शांति मिलेगी.’ जनता भी खुश है इस ‘फौरी न्याय’ से. 

खैर यह तो पुलिस ने अंधेरे में ‘आत्म-रक्षा’ में किया लेकिन यह वही जनता है जो कभी गाय की तस्करी या बच्चा चोरी के शक में अक्सर स्वयं ही ‘भीड़ न्याय’ कर ‘समस्या का निदान’ कर देती है.    चिंता इस बात की नहीं है कि पुलिस ने फौरी न्याय देकर देश की सामूहिक चेतना को उद्वेलित करने वाली घटना का अंत किया. चिंता यह है कि लोगों का विश्वास देश की संविधान-प्रदत्त न्याय व्यवस्था से किस कदर उठ गया है. गौ-तस्करी या बच्चा चोरी की शक में पकड़े जाने वाले लोगों को जनता इस सिस्टम को नहीं सौंपती बल्कि उसे खुद ही ‘निपटा’ देती है. ऐसा करते वक्त उसे इसी न्याय व्यवस्था की पहली कड़ी, पुलिस, की मंशा और ईमानदारी पर पूरा शक रहता है कि थाना इसे ‘ले-दे कर’ छोड़ देगा.

इससे बड़ी आपराधिक उदासीनता राज्य की सरकारों की है जिनमें अधिकांश ने केंद्र द्वारा ‘महिला सुरक्षा’ के मद में भेजे गए पैसे का एक पैसा भी खर्च नहीं किया. लिहाजा अगर जनता ‘भीड़ न्याय’ कर रही है और पुलिस के ‘फौरी न्याय’ पर फूल बरसा रही है तो उसकी गलती तो नहीं है लेकिन खतरा बड़ा है.

टॅग्स :हैदराबाद रेप केसहैदराबादतेलंगानारेप
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीअभिनेत्री यौन उत्पीड़नः अभिनेता दिलीप बरी, मुख्य आरोपी सुनील एनएस उर्फ ‘पल्सर सुनी’ सहित 6 दोषी करार

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

क्राइम अलर्टKarnataka: बेलगावी में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए