लाइव न्यूज़ :

वेदप्रताप वैदिक का ब्लॉगः कितनी सफल रही नोटबंदी?

By वेद प्रताप वैदिक | Updated: November 11, 2018 07:52 IST

अब नोटबंदी की तीसरी वर्षगांठ पर हम निष्पक्ष समीक्षा करें तो उसके नतीजे अत्यंत भयंकर होंगे। मुश्किल से एक-डेढ़ प्रतिशत पुराने नोट सामने नहीं आए। ये वे नोट हो सकते हैं, जो यहां या विदेशों में लोगों के पास दबे पड़े रह गए थे।

Open in App

वेदप्रताप वैदिक जैसे दिवाली पर पटाखाबंदी फेल हो गई, वैसे ही नोटबंदी फेल हो गई। नोटबंदी के बारे में रिजर्व बैंक की दो साल पुरानी बैठकों के जो विवरण अब सामने आ रहे हैं, उनसे पता चलता है कि विशेषज्ञों ने नवंबर 2016 में ही नोटबंदी पर सरकार को चेतावनी दे दी थी। प्रधानमंत्नी नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 की रात को नोटबंदी की घोषणा की थी। उस घोषणा के चार घंटे पहले रिजर्व बैंक ने नोटबंदी का समर्थन कर दिया था लेकिन यह भी स्पष्ट कर दिया था कि उससे कालेधन और जाली नोटों की समस्या हल नहीं होगी। मोदी ने टीवी चैनलों पर जो अपनी यह ऐतिहासिक घोषणा की तो जनता को यह विश्वास भी दिलाया कि नोटबंदी की वजह से कालाधन और जाली नोट तो खत्म होंगे ही, आतंकवाद और भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी। 

अब नोटबंदी की तीसरी वर्षगांठ पर हम निष्पक्ष समीक्षा करें तो उसके नतीजे अत्यंत भयंकर होंगे। मुश्किल से एक-डेढ़ प्रतिशत पुराने नोट सामने नहीं आए। ये वे नोट हो सकते हैं, जो यहां या विदेशों में लोगों के पास दबे पड़े रह गए थे। अब दो-दो हजार के छोटे आकार के नोटों से कालाधन दुगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है। इसी तरह जाली नोट भी काफी तेज रफ्तार से बाजार में आ गए हैं। आतंकवाद और भ्रष्टाचार भी ज्यों का त्यों है। 

वित्त मंत्नी अरुण जेटली ने अब यह घोषणा की है कि नोटबंदी के उक्त उद्देश्य थे ही नहीं। उसका उद्देश्य तो टैक्स की आमदनी बढ़ाना और नकदी के चलन को घटाना था। ये दोनों काम सफलतापूर्वक हो रहे हैं। यह ठीक है लेकिन वे यह स्वीकार क्यों नहीं करते कि नोटबंदी के कारण देश की आर्थिक प्रगति को धक्का लगा है और बेरोजगारी बढ़ी है। 

सरकारी आंकड़े इन तथ्यों पर मुहर लगा रहे हैं। नोटबंदी और जीएसटी- इन कदमों को उठाने के पहले मोदी ने न तो अपने मंत्रियों से सलाह की, न भाजपा के बुजुर्ग नेताओं से मार्गदर्शन लिया, न विशेषज्ञों से खुली राय ली। इसीलिए आलोचक कहते हैं कि यह ऐतिहासिक पहल ऐतिहासिक भूल बनकर भाजपा के माथे पर चिपक गई है। 

टॅग्स :नोटबंदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतप्रदर्शनकारी पहलवानों और नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर सिब्बल ने बोला तीखा हमला, कही ये बात

भारतRBI के गवर्नर ने बताया,'आपके पास 4 महीने का वक्त है...'

भारतआरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं

भारतकोई बैंक 2000 रुपए के नोट लेने से इंकार करता है तो वीडियो में बताई प्रक्रिया को फॉलो करें...

भारत'देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ'

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत