लाइव न्यूज़ :

गिरीश्वर मिश्र का ब्लॉग: महिलाओं के हक की भी चिंता घोषणापत्र में दिखनी चाहिए 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 11, 2019 07:13 IST

अपनी खास विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए घोषणापत्न अंतत: समाज की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का दावा जाहिर करते हैं. लेकिन गौर से देखने पर इन घोषणापत्नों में स्त्रियां नदारद सी हैं.

Open in App

(लेखक महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में कुलपति हैं)

आजकल विभिन्न राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणापत्न के सहारे देश की जरूरतों का आकलन कर अपनी-अपनी समझ को साझा कर रहे हैं. वादे ही सही, पर इस तरह की सामग्री देश की एक कल्पित आदर्श छवि जरूर प्रस्तुत करती है. सभी दल अपनी वरीयताओं के साथ जनता के सामने हाजिर हो रहे हैं और उसी के बल पर जनता का वोट मांगने की कवायद की जाती है.

अपनी खास विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए घोषणापत्न अंतत: समाज की भलाई के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का दावा जाहिर करते हैं. लेकिन गौर से देखने पर इन घोषणापत्नों में स्त्रियां नदारद सी हैं. दूसरी ओर यदि देश के किसी कोने का कोई भी समाचार पत्न उठाएं तो स्त्रियों की अवहेलना, उनके साथ व्यभिचार, अत्याचार और हर तरह के अपराध की खबरें बढ़ती ही जा रही हैं. उनकी सुरक्षा और सम्मान ही नहीं उनके बुनियादी अधिकार भी प्राय: नजरअंदाज कर दिए जा रहे हैं. 

कहना न होगा कि स्त्रियां देश की आजादी के आंदोलन में बड़ी संख्या में शामिल हुईं, जेल गईं, पर स्वतंत्नता मिलने के बाद उनकी स्थिति को गंभीरता से लेने की कोशिश नहीं हुई. कुछ थोड़ी सी महिलाएं जरूर आगे बढ़ीं, पर उनकी संख्या नगण्य ही रही. जीवन जीने की स्वतंत्नता प्रजातंत्न की कसौटी  है. भारतीय स्त्नी को अपेक्षित सामाजिक प्रतिष्ठा नहीं मिल सकी. उसे नाना प्रकार की हिंसा का शिकार होना पड़ रहा है. 

सच कहें तो आज भी अधिकांशत: नारी का जीवन  पुरु ष केंद्रित ही बना हुआ है और उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में गंभीर कोशिश नहीं हुई.  स्त्नी की देह पर उस स्त्नी के अधिकार की भी रक्षा नहीं हो पा रही है. आज न तो उसके श्रम का ही सम्मान हो पा रहा है न ही उसे स्वाभिमान के साथ जीने का अवसर ही मिल पा रहा है. जनसंख्या में बड़ा अनुपात होने पर भी शिक्षा, नौकरी और राजनीतिक-सामाजिक भागीदारी में स्त्रियों की उपस्थिति सीमित बनी हुई है. स्त्रियों के स्वास्थ्य, आहार और सुरक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को पूरा करना भी कठिन हो रहा है. 

यह एक अंतर्विरोध ही है कि इसके बावजूद कि स्त्नी के बगैर मानव की कोई भी मुकम्मल परिकल्पना पूरी नहीं हो सकती, वैश्विक स्तर पर सामाजिक जीवन में स्त्नी  ज्यादातर हाशिए पर ही रही है.   औपचारिक और अनौपचारिक हर तरह के स्थानों में स्त्रियों का शोषण अधिकाधिक प्रबल हो रहा है. आज भी संसद और विधानसभाओं में स्त्रियों का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना जरूरी है. यह गंभीर चिंता का विषय है.

इस बिंदु पर सभी राजनीतिक दलों से सवाल पूछे जाने की जरूरत है. स्त्रियां तभी सामथ्र्यवान होंगी जब उन्हें सभी क्षेत्नों में बराबरी के अवसर की गारंटी होगी. गांधीजी ने एक जीवित और सचेत समाज की कल्पना की थी. वे आवश्यकताओं को सीमित किए जाने की बात करते हैं. किंतु आज हर चीज को बाजार नियंत्रित कर रहा है.  जेंडर समानता के परिप्रेक्ष्य में सामाजिक  चुनौतियों पर विचार किए जाने की जरूरत है. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस घोषणा पत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत अधिक खबरें

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत