संपादकीय: अपार संभावनाओं  से भरा है नया वर्ष  

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 1, 2019 06:04 AM2019-01-01T06:04:43+5:302019-01-01T06:04:43+5:30

सीमा पर बुनियादी ढांचों का मजबूत जाल नए साल में बन जाएगा. भारत अपनी मारक क्षमता बढ़ाने के लिए कई मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी में है.

Editorial: New Year is full of immense possibilities | संपादकीय: अपार संभावनाओं  से भरा है नया वर्ष  

संपादकीय: अपार संभावनाओं  से भरा है नया वर्ष  

स्वागत 2019. हर नया वर्ष चुनौतियों का होता है तो उम्मीदों की किरणों भी रोशनी बिखेरती हैं. 2019 चुनौतियों का है तो अपार संभावनाओं का भी वर्ष है. 2018 जाते-जाते कई ऐसे यादगार पल दे गया जो उत्साह, उमंग एवं ऊर्जा जगाते हैं, उज्‍जवल भविष्य का संकेत देते हैं. दिसंबर 2018 में भारतीय लोकतंत्र की परिपक्वता एक बार फिर साबित हुई.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में लोकतंत्र की गहरी होती जड़ों का परिचय मिला तो जीएसटी की दरों में परिवर्तन कर जनता के हितों के अनुकूल कदम उठाए गए. मेलबोर्न के तीसरे क्रिकेट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर भारत ने श्रृंखला में अजेय बढ़त बना ली. पेट्रोल-डीजल की लगातार गिरती कीमतों से भी आम आदमी ने राहत की सांस ली. 2019 भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. नए साल में दुनिया एक बार फिर लोकसभा तथा विभिन्न राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनावों में भारत में लोकतंत्र की असीम शक्ति से परिचित होगी. यह भी तय है कि जीएसटी के मोर्चे पर खुशखबरी मिलेगी तथा पेट्रोल-डीजल और सस्ता हो जाएगा.

साल की शुरुआत में सिडनी में चौथा क्रिकेट टेस्ट मैच है. इस वक्त जिस मारक क्षमता के साथ भारतीय खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे नए साल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला जीतने की खबर मिलने के आसार प्रबल हैं. दिसंबर में पूरा देश भीषण ठंड से कांप रहा है लेकिन परंपरागत तरीकों से मौसम का आकलन करने वाले इसे नए साल में अच्छे मानसून का शगुन मान रहे हैं. कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट तथा अच्छे मानसून की संभावना हमारी अर्थव्यवस्था के लिए शुभ संकेत हैं.

हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद जीएसटी तथा नोटबंदी के असर से उबरकर ठोस बुनियाद पर खड़ी हो गई है तथा नए साल में उसके 8 प्रतिशत की दर से रफ्तार पकड़ने की संभावनाएं उज्‍जवल हैं. घरेलू मोर्चे पर पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद तथा नक्सलवाद पर 2018 में जमकर प्रहार हुआ. कश्मीर में आतंकवाद खत्म करने के लिहाज से नया वर्ष अच्छी खबरें दे सकता है. इसी तरह दम तोड़ते नक्सलवाद के खिलाफ नया वर्ष निर्णायक साबित हो जाए तो आश्चर्य नहीं. सैन्य मोर्चे पर देश निरंतर मजबूत होता जा रहा है.

सीमा पर बुनियादी ढांचों का मजबूत जाल नए साल में बन जाएगा. भारत अपनी मारक क्षमता बढ़ाने के लिए कई मिसाइलों का परीक्षण करने की तैयारी में है. अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में नया साल ढेरों खबरें देगा. नए  वर्ष में चुनौतियां भी रहेंगी. लेकिन उनसे चिंतित होने की जरूरत नहीं है. देश हर चुनौती से निपटने में सक्षम है. इसी क्षमता के कारण देश की विकास यात्र 2019 में सफलता के नए आयाम स्थापित करेगी.

Web Title: Editorial: New Year is full of immense possibilities

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे