लाइव न्यूज़ :

संपादकीय: घोषणापत्र सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर न रह जाएं 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: April 10, 2019 06:12 IST

पिछले कुछ चुनावों से सभी राजनीतिक पार्टियां अपने घोषणापत्रों को केवल प्रचार का हिस्सा ही मानती चली आ रही हैं. इनमें लोकलुभावन और अव्यावहारिक बातों को शामिल कर दिया जाता है.

Open in App

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, जिसे संकल्प पत्र का नाम दिया गया है. भाजपा ने अपने ‘संकल्प पत्र’ में कुल 75 संकल्प लिए हैं. इन सभी को आजादी के 75 साल पूरे होने पर 2022 तक पूरा करने का वादा किया गया है. कांग्रेस पहले ही अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. 

कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ‘हम निभाएंगे’ के वादे के साथ न्यूनतम आय योजना, किसानों के लिए अलग बजट, 22 हजार नौकरियां, स्वास्थ्य आदि से जुड़ी 52 घोषणाएं की हैं. यानी, देश की दोनों बड़ी पार्टियों का घोषणा पत्र देश की जनता के सामने आ चुका है. दोनों ने अपने-अपने हिसाब से वादों के माध्यम से जनता को लुभाने की कोशिश की है. लोकतांत्रिक चुनावों में वादों का अपना महत्व है, आखिर इन्हीं के माध्यम से पता चलता है कि हमारे नेता देश को कौन-सी दिशा देना चाहते हैं. 

दुर्भाग्यवश, पिछले कुछ दशकों में ये चुनावी वादे महज झूठ का पुलिंदा बन कर रह गए हैं. इतना ही नहीं, इनके भरोसे चुनाव जीत जाने वाले जनप्रतिनिधि न केवल अपने वादों को भुला देते हैं, बल्कि अपने संवैधानिक उत्तरदायित्व से भी मुंह मोड़ते नजर आने लगते हैं. जबकि, देश की स्वतंत्रता के बाद राजनेताओं ने अपनी योजनाओं के माध्यम से देश की तस्वीर बदलने की भरपूर कोशिश की. उन्हीं की बदौलत आज यह देश विकसित राष्ट्र बनने की कतार में खड़ा है.

 लेकिन, पिछले कुछ चुनावों से सभी राजनीतिक पार्टियां अपने घोषणापत्रों को केवल प्रचार का हिस्सा ही मानती चली आ रही हैं. इनमें लोकलुभावन और अव्यावहारिक बातों को शामिल कर दिया जाता है. यही वजह है कि आम जनता का अब इन घोषणापत्रों से विश्वास डिगने लगा है, जो बड़ी चिंता का कारण है. आवश्यक है कि हर पार्टी अपने चुनावी घोषणापत्र के प्रति गंभीर और उत्तरदायी बने. 

जीत कर आने के बाद उनको पूरा करने की प्रतिबद्धता भी दिखाए. इधर देखने में यह भी आ रहा है कि चुनाव, पार्टी और उनकी नीतियों पर नहीं, बल्कि व्यक्तियों पर आधारित हो गए हैं. यह भी एक गलत परंपरा है. हर राजनीतिक पार्टी का प्रयास होना चाहिए कि आम आदमी को त्वरित और प्रभावी सेवा मिल सके, उसका जीवन आसान बन सके. इसके लिए हर पार्टी को जवाबदेह होना होगा ताकि इस बार भी कहीं ऐसा न हो कि पार्टियों के घोषणापत्र सिर्फ कागज का टुकड़ा बनकर रह जाएं. 

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस घोषणा पत्र
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? इन तीन दावेदारों पर सबकी नजर...

भारतLok Sabha polls: एनडीए को अगले आम चुनाव में 400 सीट?, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा-विपक्ष की सीट कम होंगी, सामाजिक न्याय देने वाला बजट

भारतDelhi Polls: आज बीजेपी जारी करेगी संकल्प पत्र का पार्ट-3, केजरीवाल के 'फ्री स्कीम' की तरह किए वादे; पढ़ें पूरी लिस्ट

भारतDelhi Election 2025: प्रवेश वर्मा के खिलाफ AAP के आरोपों पर जांच के आदेश, दिल्ली पुलिस से EC लेगा रिपोर्ट

भारतNayab Singh Saini Oath Ceremony LIVE: नायब सिंह सैनी ने ली CM पद की शपथ, दूसरी बार बने हरियाणा के मुख्यमंत्री

भारत अधिक खबरें

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट