लाइव न्यूज़ :

आई लव यू Book Review: प्यार और उम्र के ताने-बाने की कहानी

By मेघना वर्मा | Updated: November 14, 2019 14:18 IST

'आई लव यू' पत्रकार कुलदीप राघव का पहला नॉवेल है। 'आई लव यू' किताब की कहानी आज के समय के हिसाब से और आज की जनरेशन को देखते हुए लिखी गई है।

Open in App
ठळक मुद्देकिताब को आप जैसे-जैसे आगे पढ़ते जाएंगे आप किसी नए मोड़ का या किसी नए ट्विस्ट का इंतजार करेंगे। प्यार के खूबसूरत रिश्ते को दिखाती है कुलदीप राघव की किताब आई लव यू।

'ना उम्र की सीमा हो ना जन्मों का हो बंधन, जब प्यार करें कोई तो देखे केवल मन'... साल 1981 में आई फिल्म 'प्रेम गीत' का ये गाना आज भी लोगों की रूह तक उतर जाता है। जगजीत सिंह का ये गाना सुनने में जितना खूबसूरत है उससे कई ज्यादा खूबसूरत है इस गाने का मतलब। आज जिस किताब का हम रिव्यू कर रहे हैं उसमें भी प्यार और उम्र के इसी ताने-बाने को दिखाने की कोशिश की गई है। 

प्यार, सारी सीमाओं के परे होता है। ना इसमें कोई ऊंच-नीच होती है ना कोई भेद-भाव। ना कोई उम्र होती है और ना कोई जात। प्यार के इसी खूबसूरत रिश्ते को दिखाती है कुलदीप राघव की किताब आई लव यू। किताब कैसी है क्या है इसमें खास आइए हम बताते हैं आपको।

क्या है कहानी

'आई लव यू' की कहानी है ईशान और स्नेहा की। सदियों से ये परंपरा चली आ रही है कि जब दो लोग प्यार करेंगे तो लड़की का लड़के से उम्र में छोटा होना जरूरी है। अगर आपने किसी बड़ी लड़की से प्यार कर लिया तो समझिए वो आपकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती हो गई। बस उम्र के इसी दहलीज को लांघते हुए समाज के कई दकियानूसी विचार-धारों पर थप्पड़ जड़ती है ईशान और स्नेहा की कहानी।

समाज में आज भी जहां लव मैरिज को गलत नजरों से देखा जाता है। आज भी जहां दो प्यार करने वालों को घृणा की नजरों से देखा जाता है, वहां दो ऐसे प्यार करने वाले जिनकी उम्र में छह साल का अंतर है वो अपनी प्रेम कहानी कैसे पूरी करेंगे इसके लिए आपको किताब पढ़नी होगी। 

कैसी है किताब

'आई लव यू' किताब की कहानी आज के समय के हिसाब से और आज की जनरेशन को देखते हुए लिखी गई है। मगर प्यार के जज्बातों को पिरोने में लेखन कहीं चूक गए। किताब भले ही आज की जेनरेशन के लिए लिखी गई हो मगर इसका लेखन कई जगहों पर बचकाना लगता है। किताब के कुछ कैरेक्टर्स भी जबरजस्ती से लगते हैं। 

कहानी दो लोगों के ईर्द-गिर्द घूमती है। लेखन की बात करें तो कभी किसी जगह पर ईशान(मुख्य किरदार), स्नेहा (मुख्य किरदार) को आप बोलता है तो कभी तुम। जो पढ़ने में कई जगह अटपटा लगता है। अनन्या (ईशान की दोस्त) का किरदार मुझे बहुत कमजोर सा लगा। अनन्या क्यों, ईशान की शादी की बातें सुनकर मुंह बनाती है? क्या वो ईशान से प्यार करती है या स्नेहा की वजह से दुखी रहती है। कहानी का ये सिरा भी एकदम अधूसा सा लगता है।

'नदी भी न...इंसान की तरह होती है, जहां से पैसा होती है वहां बच्चे की तरह उथल-पुथल करती है, शरारत करती है और जैसे-जैसे बढ़ती जाती है, तो इंसान की तरह शांत और गंभीर होती जाती है।' किताब की ये लाइन बेहद खूबसूरत है। हलांकि जिस स्थिती और समय पर ये कही गई है उसकी टाइमिंग सही नहीं है। 

ओवरऑल कहानी ठीक-ठाक है। किताब को आप जैसे-जैसे आगे पढ़ते जाएंगे आप किसी नए मोड़ का या किसी नए ट्विस्ट का इंतजार करेंगे। मगर ऐसा होता नहीं है। कहानी के क्लाइमैक्स में भी आपकी उम्मीद पर पानी फिर जाएगा। किताब में कई लाइन कई बार दोहराए हुए से लगते हैं। 216 पन्ने की ये किताब कहीं-कहीं खींची हुई सी भी लगती है। 

इससे पहले पढ़ी गई कई लव स्टोरीज जैसी ही 'आई लव यू' की कहानी भी है। अगर आपको लव स्टोरीज पसंद हैं तो एक बार ये किताब पढ़ी जा सकती है।

टॅग्स :पुस्तक समीक्षा
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

विश्वकौन हैं डेविड स्जेले?,  किरण देसाई को हराकर 2025 का बुकर पुरस्कार जीता

भारतयुगपुरुष के रूप में मोदी की व्याख्या करती पुस्तक: 'भारत वर्ष की स्वर्णाभा: नरेंद्र मोदी'

विश्वअमेरिकी सत्ता के ‘खलनायक’ चार्ली चैपलिन और महात्मा गांधी

भारतहोमर का ‘इलियड’ और बाबा बुल्के की गोसाईं गाथा 

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत