सौ रुपए के नए नोट के लिए एटीएम तैयार नहीं!

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: July 24, 2018 06:07 IST2018-07-24T06:07:57+5:302018-07-24T06:07:57+5:30

एटीएम ऑपरेशन्स इंडस्ट्री का कहना है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने 200 रुपए का नोट लॉन्च किया था। देश भर में फैले 2.40 लाख एटीएम को इनके लिए तैयार करने का काम पूरा हुआ ही है कि अब उन्हें सौ रुपए के नए नोट के लिए रिकैलिब्रेट करना है।

atm is not ready for new rs 100 currency | सौ रुपए के नए नोट के लिए एटीएम तैयार नहीं!

सौ रुपए के नए नोट के लिए एटीएम तैयार नहीं!

प्रकाश बियाणी

नोटबंदी के बाद जनसाधारण को एटीएम से नए नोट पर्याप्त मात्ना में न मिलने से भारी परेशानी हुई थी। रिजर्व बैंक तब कहता रहा कि प्रिंटिंग प्रेस से नए नोटों की बैंकों को सतत सप्लाई हो रही है पर एटीएम उन्हें ऑपरेट करने को तैयार नहीं हैं। एटीएम ऑपरेशन्स इंडस्ट्री का कहना था कि देश के दूरदराज तक फैले 2।40 लाख एटीएम को रिकैलिब्रेट करने में पैसा खर्च होता है और समय लगता है।

यह कार्य जब तक पूरा नहीं होगा तब तक लोगों को असुविधा होगी। अब एक बार फिर रिजर्व बैंक ने एटीएम ऑपरेशन्स इंडस्ट्री के लिए वैसी ही चुनौती खड़ी कर दी है। रिजर्व बैंक ने 100 रुपए का नया नोट लॉन्च किया है जिसका आकार है- 66 मिलीमीटर गुणा 142 मिमी। एटीएम अभी 100 रु पए के जिस नोट को हैंडल कर रहे हैं उसका आकार है-  72 मिमी। गुणा 157 मिमी। 

एटीएम ऑपरेशन्स इंडस्ट्री का कहना है कि पिछले दिनों रिजर्व बैंक ने 200 रुपए का नोट लॉन्च किया था। देश भर में फैले 2.40 लाख एटीएम को इनके लिए तैयार करने का काम पूरा हुआ ही है कि अब उन्हें सौ रुपए के नए नोट के लिए रिकैलिब्रेट करना है। इस दौरान सौ रुपए के पुराने नोट धीरे-धीरे मार्केट से बाहर किए जाएंगे। इनके बाहर होने के अनुपात में नए नोट एटीएम से मार्केट में नहीं पहुंचे तो लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

एटीएम ऑपरेशन्स इंडस्ट्री के अनुसार सौ रुपए के नए नोटों के लिए एटीएम को तैयार करने में एक अरब रु पए खर्च होगा और एक साल लगेगा। इस दौरान एटीएम में करेंसी रखनेवाली एजेंसीज को बैंकों से पुराने नोट नहीं मिलेंगे। इसका मतलब यह है कि जो एटीएम रिकैलिब्रेट हो जाएंगे वहीं से लोगों को 100 रु पए के नोट मिलेंगे। 

शेष एटीएम सौ रुपए के पुराने नोट भी नहीं देंगे। यानी 100 रु पए के नोट का अभाव हो जाएगा। सौ रुपए के नोट का आकार बदलने को रिजर्व बैंक का बिना सोच-समङो उठाया गया कदम कहना गलत नहीं होगा। रिजर्व बैंक नए रंग और नई डिजाइन का नोट जारी करता पर आकार नहीं बदलता तो एटीएम रिकैलिब्रेट नहीं करने पड़ते और बिना किसी असुविधा के नए नोट सकरुलेशन में आ जाते। 

Web Title: atm is not ready for new rs 100 currency

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :atmएटीएम