दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेजोड़ पहल

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: September 13, 2018 02:19 AM2018-09-13T02:19:36+5:302018-09-13T02:19:36+5:30

दिल्ली की केजरीवाल सरकार आजकल कुछ ऐसा कर दिखाने पर तुल पड़ी है जैसा कि आज तक दुनिया की किसी भी सरकार ने करके नहीं दिखाया है।

Arvind Kejriwal's Unmatched Initiative | दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की बेजोड़ पहल

फाइल फोटो

(वेदप्रताप वैदिक-वरिष्ठ पत्रकार)

दिल्ली की केजरीवाल सरकार आजकल कुछ ऐसा कर दिखाने पर तुल पड़ी है जैसा कि आज तक दुनिया की किसी भी सरकार ने करके नहीं दिखाया है। वह दिल्ली के नागरिकों को 40 प्रकार की सरकारी सेवाएं घर बैठे प्रदान करेगी। जैसे मोटर-चालन लाइसेंस, विवाह के प्रमाण पत्र आदि। इन छोटे-मोटे कामों के लिए नागरिकों को 8-8-10-10 घंटे लाइनों में लगे रहना पड़ता है और जब तक वे कर्मचारियों को रिश्वत न खिलाएं, उनका काम होता ही 
नहीं है।

 यह परेशानी दिल्ली में ही नहीं, भारत के हर गांव और शहर में है। नागरिक क्या करें? कहां जाएं? नेताओं के पास इतना वक्त नहीं कि इस तरह की शिकायतों के लिए वे अपना वक्त खराब करें। 2014 में ऐसा लगता था कि देश में नया दौर शुरू  होनेवाला है लेकिन हमारे नेताओं ने पिछले चार साल कुछ नहीं किया। अब ‘आप’ पार्टी की सरकार ने यह जबर्दस्त कदम उठाया है, जिसका अनुकरण केंद्र के साथ-साथ सभी राज्य सरकारों को भी करना चाहिए। ‘आप’ सरकार का यह काम तभी सफल होगा, जबकि रोज आनेवाले हजारों फोन-संदेशों पर तुरंत कार्रवाई हो।

जब तक दो-तीन हजार लोग इस काम पर नहीं लगाए जाएंगे, इसका सफल होना मुश्किल है। पहले दिन ही 21000 कॉल आ गए। हर दस्तावेज नागरिकों के घरों तक पहुंचाने की फीस सिर्फ 50 रु । है, जो कि बहुत कम है। इसे 100 रु । कर देने में कोई बुराई नहीं है। यदि केजरीवाल सरकार इस अभियान में सफल हो गई तो 2019 में वह दिल्ली ही नहीं, पूरे देश के लिए आशा की किरण बन जाएगी।  वह नेताओं को सिखाएगी कि कोई शासक सच्चा सेवक कैसे बन सकता है? 

Web Title: Arvind Kejriwal's Unmatched Initiative

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे