लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: नई तकनीक से बदल गई शल्य चिकित्सा की दुनिया

By निरंकार सिंह | Updated: April 26, 2023 14:00 IST

नई तकनीक को ‘रोबोटिक ब्रोंकोस्कोपी’ कहा जाता है और डॉक्टरों को इमेजिंग मार्गदर्शन और मिनी-ट्यूब के माध्यम से फेफड़ों के दूरस्थ हिस्सों तक पहुंचने की अनुमति देता है। नई रोबोटिक तकनीक फेफड़ों के कैंसर के घातक होने से पहले उसका पता लगाती है, उसका इलाज करती है।

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया में पहली बार एक रोबोट के जरिये फेफड़े का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण हो पाया है। बार्सिलोना के वेल्डिंग रोड अस्पताल के सर्जनों ने यह ऑपरेशन किया है।भारत में भी रोबोट का इस्तेमाल कर स्‍पाइन सर्जरी की गई है।

स्पेन के सर्जनों की एक टीम ने दुनिया में पहली बार एक रोबोट के जरिये फेफड़े का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक किया है. बार्सिलोना के वेल्डिंग रोड अस्पताल के सर्जनों ने यह ऑपरेशन किया. इस काम को करने में रोबोट को सिर्फ 4 घंटे लगे. इस टीम के प्रमुख डॉक्टर जोरेगोई का कहना है कि इस विधि से ऑपरेशन के बाद घाव जल्दी भरेगा और रोगी को दर्द भी कम होगा. 

रोबोट ने किया सफल ऑपरेशन

इससे पहले रोगी के सीने में लगभग 30 सेंटीमीटर का चीरा लगाया जाता था और पसलियों को काट दिया जाता था. इस नई विधि से सर्जनों ने 14 भुजाओं वाले रोबोट के जरिये रोगी की त्वचा, वसा और मांसपेशियों के एक छोटे से हिस्से को काट कर क्षतिग्रस्त फेफड़े को निकाल कर उसकी जगह नए फेफड़े को लगा दिया. इसके लिए उन्होंने सिर्फ 8 सेंटीमीटर का चीरा लगाया और पसलियों को काटने की आवश्यकता नहीं पड़ी.

इस तकनीक के क्या है फायदे

एक नई रोबोटिक प्रक्रिया फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित कई लोगों की जान बचा रही है. आमतौर पर फेफड़ों का कैंसर जानलेवा हो जाता है क्योंकि इसका जल्दी पता लगाना मुश्किल होता है. मेन लाइन हेल्थ के डॉक्टरों का कहना है कि रोबोटिक तकनीक फेफड़ों के कैंसर का जल्द पता लगा सकती है और उसी समय इसका इलाज भी कर सकती है. 

क्या करती है यह तकनीक

नई तकनीक को ‘रोबोटिक ब्रोंकोस्कोपी’ कहा जाता है और डॉक्टरों को इमेजिंग मार्गदर्शन और मिनी-ट्यूब के माध्यम से फेफड़ों के दूरस्थ हिस्सों तक पहुंचने की अनुमति देता है. नई रोबोटिक तकनीक फेफड़ों के कैंसर के घातक होने से पहले उसका पता लगाती है, उसका इलाज करती है. इस तकनीक की सबसे खास बात शायद यह है कि अगर फेफड़े में कैंसर के निशान पाए जाते हैं तो डॉक्टर उसी समय इसका इलाज कर सकते हैं, जब मरीज सामान्य संज्ञाहरण के तहत होते हैं. 

भारत में भी रोबोट ने की है सर्जरी

भारत में पहली बार किसी सर्जरी को रोबोट ने अंजाम दिया है. दिल्‍ली में एक मरीज की स्‍पाइन सर्जरी में रोबो की मदद ली गई और ऑपरेशन सफल रहा. इस उपलब्धि से भारत अब अमेरिका के बाद ऐसा दूसरा देश बन गया है जहां पहली बार एक रोबोट ने सफल स्पाइन सर्जरी की है. भारत में अपने आप मे पहला ऐसा रोबो जो अब मुश्किल से मुश्किल सर्जरी आसान कर देगा. फिलहाल यह स्पाइनल इंजरीज से जुड़ी सर्जरी करेगा.

इन बीमारियों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा

इस रोबो से की जाने वाली सर्जरी एक बार में और समय से पूरी होगी. बोन कैंसर, ज्वाइंट रिप्लेसमेंट, हड्डियों के अंदरुनी हिस्सों तक पहुंचने में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा. दिल्ली के इंडियन स्पाइन इंजरीज सेंटर में मौजूद इस एडवांस्ड रोबो ने अब तक 5 सफल सर्जरी कर मेडिकल फील्ड में खुद को साबित कर दिया है. रोबो की मदद से स्पाइन कैंसर की सर्जरी भी आसानी से हो सकेगी. 

टॅग्स :Spainभारतकैंसर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत