लाइव न्यूज़ :

दवा के अभाव में मरीजों की जान जाना बेहद चिंताजनक

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: October 4, 2023 10:02 IST

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की किल्लत का मुद्दा निश्चय ही बहुत गंभीर है। बीते मंगलवार की सुबह तक नांदेड़ के अस्पताल में 31 और छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में 18 मरीजों की मौत हो चुकी थी।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की किल्लत का मुद्दा निश्चय ही बहुत गंभीर हैनांदेड़ के अस्पताल में 31 और छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में 18 मरीजों की मौत हो चुकी हैइससे पहले बीते अगस्त में ठाणे के अस्पताल में एक ही दिन में 17 मरीजों की मौत हुई थी

महाराष्ट्र के सरकारी अस्पतालों में दवाओं की किल्लत का मुद्दा निश्चय ही बहुत गंभीर है। गंभीर मरीजों को समय पर दवा नहीं मिलने के कारण नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पतालों में कई दर्जन मरीजों की मौत हो गई, जिससे परिस्थिति की भयावहता का अनुमान लगाया जा सकता है।

बीते मंगलवार की सुबह तक नांदेड़ के अस्पताल में 31 और छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पताल में 18 मरीजों की मौत हो चुकी थी। हालांकि मरीजों की मौत को लेकर कई तरह के दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं लेकिन इससे इंकार नहीं किया जा सकता कि सरकारी अस्पतालों में दवाओं की कमी है और इस कमी के लिए चाहे जो भी तर्क दिया जाए, संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं।

यह तो एक नियत अवधि में एक साथ बहुत से मरीजों की मौत हो गई इसलिए मामला चर्चा में आ गया वरना थोड़ी-थोड़ी संख्या में तो पता नहीं कब से गंभीर मरीजों की मौत हो रही होगी! अभी अगस्त महीने में ही ठाणे के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही दिन में 17 मरीजों की मौत हो गई थी।

इस समय प्राय: देशभर में मौसम में बदलाव के चलते संक्रामक बीमारियों का प्रकोप है और महाराष्ट्र भी इससे अछूता नहीं है। संपन्न लोग तो सुविधा-संपन्न निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा लेते हैं लेकिन निम्न मध्यम वर्ग के अधिकांश लोगों को बीमार पड़ने पर सरकारी अस्पतालों का ही सहारा लेना पड़ता है। इसलिए वहां दवाओं और कर्मचारियों की कमी को, चाहे वह जिस भी कारण से हो, उचित नहीं ठहराया जा सकता।

सभी नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना सरकार का प्राथमिक कर्तव्य है। सरकार अपने इस कर्तव्य का निर्वहन करने की कोशिश भी कर रही है, जिसका एक उदाहरण आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना है। भारत सरकार की इस योजना को वर्ष 2018 में पूरे देश में लागू किया गया था और अब अधिक से अधिक नागरिकों को इसका लाभ दिलाने की कोशिश की जा रही है।

लेकिन जब अस्पतालों में दवाइयां ही नहीं रहेंगी, आवश्यक उपकरण नहीं रहेंगे या उनकी मरम्मत के लिए निधि नहीं रहेगी, स्वास्थ्य कर्मचारियों के पद रिक्त रहेंगे तो मरीजों को इसका लाभ मिलेगा कैसे? कम से कम स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं दिखाई जानी चाहिए। इसलिए नांदेड़ और छत्रपति संभाजीनगर के सरकारी अस्पतालों में मौत के मामलों का संज्ञान लेकर सरकार को तत्काल स्वास्थ्य क्षेत्र को बुनियादी सुविधाओं से लैस करने के लिए कदम उठाना चाहिए।

टॅग्स :Health Departmentमेडिकल ट्रीटमेंटमहाराष्ट्रनांदेड़थाइनthane-ac
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत