पुणेः बिगड़ैल रईसजादों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई?, दो युवकों के अश्लील कृत्य

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Updated: March 12, 2025 04:22 IST2025-03-12T04:22:18+5:302025-03-12T04:22:18+5:30

मामलों में आरोपियों को पता था कि उनके अश्लील कृत्य को कैमरे में कैद किया जा रहा है, फिर भी उन्हें कार्रवाई होने का जरा भी डर नहीं लगा!

Pune strict action taken against spoilt rich kids Obscene acts of two youths BMW mid-road steps out to urinate one detained, main accused absconding | पुणेः बिगड़ैल रईसजादों पर होनी चाहिए सख्त कार्रवाई?, दो युवकों के अश्लील कृत्य

file photo

Highlightsरईसजादों का इस तरह बेलगाम होना कई चिंताओं को जन्म देता है.दोनों घटनाओं का प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बना लिया था.अपराध का गठबंधन समाज के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

हाल ही में पुणे में एक व्यस्त सड़क के ट्रैफिक सिग्नल पर बीएमडब्ल्यू कार रोककर दो युवकों के अश्लील कृत्य किए जाने की खबर आई थी. अब नागपुर में भी सार्वजनिक स्थल पर एक युवक द्वारा महिलाओं के सामने अश्लील कृत्य किए जाने की खबर सामने आई है. पुणे के बीएमडब्ल्यू सवार युवक कार से ही  जाहिर है कि रईसजादे थे और नागपुर में अश्लील कृत्य करने वाला युवक भी एक बड़े होटल में असिस्टेंट मैनेजर है. आदतन अपराधियों या आवारागर्दों द्वारा ऐसी हरकतें किए जाने की बात तो फिर भी समझ में आती है लेकिन रईसजादों का इस तरह बेलगाम होना कई चिंताओं को जन्म देता है.

दोनों मामलों में आरोपियों को पता था कि उनके अश्लील कृत्य को कैमरे में कैद किया जा रहा है, फिर भी उन्हें कार्रवाई होने का जरा भी डर नहीं लगा! चूंकि दोनों घटनाओं का प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बना लिया था और वह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया, इसलिए वे पुलिस की पकड़ में आ गए, वरना कौन कह सकता है कि इस तरह की ढेरों घटनाएं नहीं दब जाती होंगी!

बिगड़ैल रईसजादे सिर्फ सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि उनके अंधाधुंध गाड़ी चलाकर सड़क पर चलते लोगों को उड़ाने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. ताजा घटना में चंडीगढ़ में बीती रात एक लग्जरी कार पोर्शे चला रहे युवक ने गलत दिशा में अंधाधुंध गाड़ी चलाते हुए पहले एक स्कूटी सवार को उड़ाया और फिर दूसरी स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो युवतियां घायल हो गईं. इस तरह की घटनाएं अब अपवाद नहीं रह गई हैं.

आज के सोशल मीडिया के युग में घटना अगर वायरल हो गई तो कार्रवाई हो जाती है वरना पैसे और धौंस के बल पर मामला दबा दिया जाता है. सवाल है कि क्या इन रईसजादों को अपने घरों में संस्कार नाम की कोई चीज मिलती ही नहीं है? पैसा जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण चीज है लेकिन उसका नशा उतना ही खतरनाक भी होता है.

यह दुर्भाग्य ही है कि आजकल माता-पिता अपने बच्चों को पैसा तो खूब देने की कोशिश करते हैं लेकिन संस्कारों से वंचित रखते हैं, जिससे वे समाज के लिए लाभदायक बनने के बजाय हानिकारक बन जाते हैं. समाज को आज आदतन अपराधियों ही नहीं बल्कि ऐसे सफेदपोश अपराधियों से भी खतरा बढ़ता जा रहा है. इसलिए जागरूक नागरिकों को इस चुनौती से निपटने के बारे में सोचना ही होगा, वरना रईसी और अपराध का गठबंधन समाज के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता है.

Web Title: Pune strict action taken against spoilt rich kids Obscene acts of two youths BMW mid-road steps out to urinate one detained, main accused absconding

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे