वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: मौजूदा चैंपियन से रोचक होगा मुकाबला

By वीवीएस लक्ष्मण | Published: March 23, 2021 03:08 PM2021-03-23T15:08:19+5:302021-03-23T15:10:13+5:30

सीरीज की एक और अच्छी बात भुवनेश्वर की 18 माह बाद शानदार वापसी रही. भुवी अपनी भूमिका पूरी तरह सफल रहे.

vvs laxman coulomb india england odi series | वीवीएस लक्ष्मण का कॉलम: मौजूदा चैंपियन से रोचक होगा मुकाबला

भारतीय टीम। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

भारत ने शनिवार की रात इंग्लैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाते हुए पांचवां एवं निर्णायक टी-20 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. मेजबानों के लिए यह महज 3-2 से जीत की खुशी नहीं है बल्कि जिस अंदाज में टॉप रैंक टीम के खिलाफ उन्होंने श्रेष्ठता हासिल की. आगामी टी-20 वर्ल्ड कप मद्देनजर, भारत ने खासतौर से बल्लेबाजी विभाग में नए-नए प्रयोग करते हुए नए विकल्पों को अपनाया. 

टॉस हारने के बावजूद टीम ने लगातार जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने आईपीएल के धमाकेदार प्रदर्शन को अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पदार्पण में भी जारी रखा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छाप छोड़ने वाले इन दोनों नवोदितों को आईपीएल से न केवल तकनीक में सुधार करने में मदद मिली बल्कि टेम्परामेंट और आत्मविश्वास को भी बढ़ाया जिसे नेट्स में हासिल नहीं किया जा सकता था. 

निर्णायक मुकाबले में भारत ने सही संतुलना और रणनीति को अपनाया. टी-20 में पहली बार एक साथ ओपनिंग करने वाले रोहित और विराट की बल्लेबाजी देखते ही बन रही थी. मेरा मानना है कि आगे बढ़ने का यही सही तरीका है. भारत में ज्यादा विकल्पों के कारण प्रतिभाओं की बर्बादी का खतरा बना गया है. ऐसे में टी-20 फॉर्मेट में कुछ ही मुकाबलों में फ्लॉप रहने पर खिलाडि़यों को बदलने से बचने की जरूरत है. 

भुवनेश्वर रनों की रफ्तार पर अंकुश लगाने के अलावा उन्होंने निर्णायक मौकों पर विकेट भी झटके. जब जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा चयन के उपलब्ध होंगे तब टी-20 टीम के लिए चयन करना और कठिन हो जाएगा. अब 50 ओवर प्रारूप की चर्चा करते हैं. इंग्लैंड शानदार प्रदर्शन के साथ सीरीज का समापन करना चाहेगी. 

मौजूदा चैंपियन होने के कारण उसे हल्के में नहीं लिया जा सकता और शेष तीनों मुकाबलों के लि भारत को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है. यदि वह भारत के खिलाफ चुनौती पेश करने में सक्षम होती है तो उसकी पूरी कोशिश मंगलवार से शुरू हो रही सीरीज में भारतीय विजयी क्रम को तोड़ने की होगी.

Web Title: vvs laxman coulomb india england odi series

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे