लाइव न्यूज़ :

सुनील गावस्कर का कॉलम: बैंगलोर के लिए विराट-डिविलियर्स पर अत्यधिक निर्भरता नुकसानदायक

By सुनील गावस्कर | Updated: April 13, 2019 16:03 IST

अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही दो टीमें-राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से शनिवार को अलग-अलग मुकाबलों में उतर रही हैं।

Open in App

इस समय अंक तालिका में सबसे नीचे चल रही दो टीमें-राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी स्थिति बेहतर करने के उद्देश्य से शनिवार को अलग-अलग मुकाबलों में उतर रही हैं। हालांकि एक मैच में जीत से उनकी नॉक आउट प्रवेश की उम्मीदें मजबूत नहीं होंगी। जहां बैंगलोर को जीत का खाता खोलना है, वहीं राजस्थान की टीम एक स्थान ऊपर बने रहने का प्रयास करेंगी।

चेन्नई के खिलाफ अंतिम गेंद पर हार का सामना करने वाली राजस्थान टीम के खिलाड़ियों को अपने मनोबल को ऊंचा उठाने की कोश्शि करनी होगी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ पोलार्ड रूपी तूफान के खिलाफ वापसी करना उनके लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में हार्दिक पंड्या भी उनके लिए परेशाानी का सबब बन सकते हैं।

राजस्थान रॉयल्स को भारतीय खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की दरकार होगी। अब तक संजू सैमसन (शतकीय पारी) और लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल ही छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। टीम का सारा दारोमदार ओपनर जोस बटलर, स्टीवन स्मिथ और बेन स्टोक्स के प्रदर्शन पर टिका रहा है।

जहां तक बैंगलोर की बात है, टीम गेंदबाजी मोर्चे पर विफल रही है। केवल युजवेंद्र चहल ही अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन कर पाए है। यही वजह रही कि वह केकेआर (रसेल की धमाकेदार पारी) के खिलाफ 200 से ज्यादा के स्कोर का भी बचाव नहीं कर पाई।

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की मौजूदगी में टीम की बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है, लेकिन इन दोनों के फेल होने पर शेष टीम के सस्ते में निपटने में देर नहीं लगती। मोईन अली ने बीच-बीच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को विस्फोटक कैरेबियाई शिमरोन हेटमायेर को भी आजमाना होगा। विंडीज के अन्य खिलाड़ियों की तरह उसमें भी छाप छोड़ने की क्षमता है। शिवम दुबे भी मौका मिलने पर धमाकेदार पारी खेल सकता है।

पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ रोमांचक अंदाज में हार का सामना करने वाली पंजाब ने अब तक अच्छा ही प्रदर्शन किया है। टीम के पास भरोसेमंद केएल राहुल के अलावा विस्फोटक क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज है। गेंदबाजी में भी उसके गेंदबाजों ने अच्छा ही प्रदर्शन किया है। ऐसे में उससे आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है।

टॅग्स :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरएबी डिविलियर्सविराट कोहलीसुनील गावस्करराजस्थान रॉयल्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIPL Auction 2026 Updates: 10 टीम के पास 237.55 करोड़ रुपये?, 359 खिलाड़ी, 77 जगह खाली, केकेआर के पास ₹64.30 और मुंबई इंडियंस झोली में ₹2.75 करोड़

क्रिकेटविराट कोहली और रोहित शर्मा की सैलरी में ₹2 करोड़ की कटौती की संभावना, शुभमन गिल को मिल सकता है अप्रैज़ल

क्रिकेटICC ODI Rankings: टॉप-10 में 4 भारतीय खिलाड़ी, 781 और 773 अंक के साथ पहले-दूसरे पायदान पर ROKO

क्रिकेटIPL Auction 2026: 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी, 16 दिसंबर को नीलामी, 77 सीट खाली, 5 साल बाद दिखेंगे स्टीव स्मिथ, बेस प्राइस 2 करोड़, पर्स में पैसा

क्रिकेटकैसे हर सीरीज में एक-दूसरे को मजबूत कर रहे रोहित और कोहली?, 2027 विश्व कप पर नजर?, 2025 में रन बनाने में पहले और दूसरे स्थान पर ROKO

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटDubai Capitals vs MI Emirates: राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो की मदद से MI एमिरेट्स की जीत, दुबई कैपिटल्स हारी

क्रिकेटIND vs SA, 4th T20I: लखनऊ में अत्यधिक कोहरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20I मैच हुआ रद्द

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

क्रिकेटयशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; सीटी स्कैन और USG किया गया