IPL 2019: तीन मैच में सामने आए तीन चर्चित मुद्दे, तीनों में अश्विन और अंपायर शामिल!

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 30, 2019 09:23 PM2019-03-30T21:23:09+5:302019-03-30T21:23:09+5:30

आईपीएल 2019 शुरू होकर कुछ वक्त गुजरा है और एक बात साफ तौर पर उभरकर सामने आ रही है कि इस मर्तबा निश्चित तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और अंपायर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं।

IPL 2019: Controversy in 12th edition of Indian Premier League | IPL 2019: तीन मैच में सामने आए तीन चर्चित मुद्दे, तीनों में अश्विन और अंपायर शामिल!

IPL 2019: तीन मैच में सामने आए तीन चर्चित मुद्दे, तीनों में अश्विन और अंपायर शामिल!

(किरण मोघे)
आईपीएल 2019 शुरू होकर कुछ वक्त गुजरा है और एक बात साफ तौर पर उभरकर सामने आ रही है कि इस मर्तबा निश्चित तौर पर किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और अंपायर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब तक तीन मामले ऐसे हो चुके हैं जिनमें अश्विन और अंपायर चर्चा का केंद्र रहे हैं। अश्विन पर जहां खेल भावना के विपरीत खेलने का आरोप लगा है तो अंपायरों की गुणवत्ता पर सवाल उठे हैं।

पहले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर को मांकड़िंग का शिकार बनाने के कारण विवाद में आए अश्विन ने दूसरे मैच में कप्तानी की गलती दोहराई जब कोलकाता नाइट राइडर्स के आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद पता चला कि सर्कल के अंदर-बाहर निर्धारित संख्या में खिलाड़ी नहीं होने के कारण वह नो बॉल दे दी गई। यह गलती महंगी पड़ी और रसेल ने धुलाई करते हुए पंजाब इलेवन के खिलाफ केकेआर की जीत को साकार किया।

अब यह कम था जो शनिवार को फिर एक विवाद हो गया। इस बार भी अश्विन के साथ अंपायर का नाता था। अश्विन ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी देते हुए गेंदबाजी की शुरुआत की। छह गेंदें डाल लेने के बाद अश्विन दोबारा अपने रनअप पर पहुंचे और देखते ही देखते उन्होंने सातवीं गेंद डाल दी, जिस पर मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने चौका भी जड़ दिया।

मजे की बात यह रही कि अंपायर को यह समझ ही नहीं आया कि अश्विन ने सातवीं गेंद डाल दी है। आगाज को देखकर तो लगता है कि अंजाम पता नहीं क्या होगा..? उम्मीद यही की जा रही है कि आईपीएल के निर्णायक दौर से पहले अश्विन और अंपायर दोनों सुधार दिखाएंगे, वरना अन्य कारणों से विवादित रहने वाला आईपीएल इस मर्तबा अंपायरिंग और अश्विन के कारण विवादित न हो जाए।

Web Title: IPL 2019: Controversy in 12th edition of Indian Premier League

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे