अयाज मेमन का कॉलम: आरसीबी की शुरुआती चार में से चार मैचों में हार की मुख्य वजह

By अयाज मेमन | Published: April 5, 2019 05:16 PM2019-04-05T17:16:42+5:302019-04-05T17:16:42+5:30

यदि ऐसा ही नीरस प्रदर्शन जारी रहा तो विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चुनौती जल्द ही समाप्त हो जाएगी।

Ayaz Memon Column: Main reasons of RCB's defeat in Four out of Four matches | अयाज मेमन का कॉलम: आरसीबी की शुरुआती चार में से चार मैचों में हार की मुख्य वजह

अयाज मेमन का कॉलम: आरसीबी की शुरुआती चार में से चार मैचों में हार की मुख्य वजह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) इस समय पराजय के भंवर में फंसी हुई है। लगातार गलतियों के कारण टीम नाजुक दौर से उबर नहीं पा रही है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में बेजा गलतियां हो रही हैं।

यदि ऐसा ही नीरस प्रदर्शन जारी रहा तो टीम की चुनौती जल्द ही समाप्त हो जाएगी। लिहाजा, टीम को प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए टीम को लगातार चार से छह मुकाबले जीतने होंगे।

आरसीबी की हार की मुख्य वजह- अपेक्षाओं का बोझ है। खासतौर से विराट कोहली पर। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और श्रेष्ठ कप्तानी का दबाव विराट है। शायद यही वजह है कि टीम पिछले ग्यारह वर्षों से खिताबी जीतने में नाकाम रही है।

हालांकि, पिछले संस्करणों में विराट ने गजब की बल्लेबाजी की, लेकिन इस बार तो जैसे लय ही गंवा बैठके। टीम के दूसरे दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स भी लय हासिल करने के लिए जूझ रहे हैं।

मोईन अली से खास प्रदर्शन नहीं देखने को मिला है। टीम के अन्य गेंदबाज भी कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। इससे टीम का संतुलन पूरी तरह गड़बड़ा चुका है। हालांकि कागज पर आरसीबी की पंद्रह सदस्यीय टीम बेहद मजबूत दिखाई देती है, लेकिन प्रत्यक्ष मैदान पर उसके दिग्गज चल नहीं पा रहे हैं।

टी-20 में कम से कम गलतियां जरूरी होती हैं। गलतियां होना लाजिमी है। दोनों टीमों की तरफ से गलतियां होती हैं लेकिन जो टीम कम गलतियां करती है उसे जीत मिलती है।

राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं हो रहा है। ब्रैंड के रूप में यह अन्यों से पीछे है लेकिन इससे उसे कमजोर नहीं आंका जा सकता। आरसीबी के खिलाफ उसके खिलाड़ियों ने दबाव की स्थितियों से उबरते हुए जीत दर्ज की और यही मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा।

Web Title: Ayaz Memon Column: Main reasons of RCB's defeat in Four out of Four matches

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे