लाइव न्यूज़ :

एबी डिविलियर्स का कॉलम: तय समय में मैच खत्म करना हम सभी की जिम्मेदारी

By एबी डिविलियर्स | Updated: April 19, 2019 18:22 IST

जब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सुपर ओवर खत्म हुआ तो ऐसा लग रहा था जैसे नाश्ते का समय हो गया है।

Open in App

इसमें बिल्कुल भी शर्मी की बात नहीं है। उम्र बढ़ने के साथ-साथ सभी के साथ ऐसा होता है, लेकिन अहम ये है कि आप खुद को फिट रखें। शायद जिम में जाकर कसरत करना आईपीएल की जरूरत है। मुकाबले साढ़े तीन घंटे में खत्म होने चाहिए।

इसमें दोनों पारियों, टाइम आउट और ब्रेक के लिए पर्याप्त समय है, लेकिन आईपीएल-2019 में मुकाबले चार घंटे से भी ज्यादा समय तक चलते हैं। ये आठ बजे शुरू होकर आधी रात तक खेले जाते हैं। जब दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सुपर ओवर खत्म हुआ तो ऐसा लग रहा था जैसे नाश्ते का समय हो गया है।

क्या किया जा सकता है

यहां पहले से ही एक नियम बना हुआ है कि अगर टीम ओवर पूरे करने के लिए नियत समय से अधिक समय लेती हैं तो कप्तान पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। इसते तहत पहली बार जुर्माना और बाद में निलंबन का भी प्रावधान है। मगर इन नियमों का असर बेहद कम नजर आता है। यह ऐसा है जैसे कोई मोटा व्यक्ति वजन घटाने के लिए दो बड़े बर्गर और डाइट कोक का ऑर्डर करता है।

इसका एक उपाय यह भी हो सकता है कि दोनों पारियों के बीच के ब्रेक का समय मौजूदा 20 मिनट से भी कम कर 10 मिनट कर दिया जाए। अंपायर अपनी चाय थोड़ी जल्दी खत्म कर लें, इससे दस मिनट आसानी से बच सकते हैं।

कुछ ने ज्यादा जुर्माने का भी प्रस्ताव दिया तो कुछ ने नेट रन रेट पेनल्टी और अंकों में कटौती का भी, लेकिन टूर्नामेंट पर इसका खराब असर नहीं पड़ना चाहिए। कोई भी प्रौढ़ व्यक्ति जो बढ़ते मोटापे से जूझ रहा हो, अच्छी आदतों में इसका उत्तर तलाशता है। जैसे कि वह खुद को फिट रखने के लिए कम खाने और अधिक कसरत पर जोर देता है। वैसे ही इस समस्या की भी सभी को सामूहिक जिम्मेदारी लेनी होगी।

अंपायर घड़ी पर नजर रख सकते हैं। जैसे ही समय ज्यादा हो रहा हो, कप्तान और गेंदबाजों को चेतावनी दे सकते हैं। हर खिलाड़ी इस बारे में एक-दूसरे को आगाज कर सकता है। बातों में कम समय बर्बाद किया जा सकता है।

अगले साल इंग्लैंड में 100 गेंदों का टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। इसमें महज ढ़ाई घंटे के मुकाबले खेले जाएंगे। देखना दिलचस्प होगा कि यह छोटा प्रारुप कितना सफल हरता है। खासतौर पर यह देखते हुए बल्लेबाज शतक के अभीव में चिंतित होंगे। तब तक हम अच्छी आदतों के जरिए हम आईपीएल को फिट रख सकते हैं।

टॅग्स :एबी डिविलियर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटआरसीबी को दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में पहला खिताब दिलाएंगे?, एबी डिविलियर्स बोले-फाइनल में कोहली खेलेंगे विराट पारी, ‘बेहतरीन टीम मैन’

क्रिकेटIPL 2025: BCCI ने IPL को किया अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

क्रिकेटचेपॉक स्टेडियमः चेन्नई सुपर किंग्स का अभेद्य किला 2025 में ढहा, 13 साल में पहली बार?, 6 मैच और 1 जीत, आखिर कहां मात खा रहे माही

क्रिकेटKL Rahul LSG vs DC IPL 2025: 130 पारी में 5000 रन, पीछे रह गए वार्नर, कोहली, रोहित, धवन और एबी, देखें टॉप-5 लिस्ट

क्रिकेटDC vs MI, IPL 2025: अक्षर पटेल पर BCCI ने लगाया 12 लाख का जुर्माना, जानें किस गलती की मिली सजा

क्रिकेट अधिक खबरें

क्रिकेटDubai Capitals vs MI Emirates: राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो की मदद से MI एमिरेट्स की जीत, दुबई कैपिटल्स हारी

क्रिकेटIND vs SA, 4th T20I: लखनऊ में अत्यधिक कोहरे के कारण भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा T20I मैच हुआ रद्द

क्रिकेटIPL ऑक्शन में इतिहास रचते कैमरन ग्रीन, बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी

क्रिकेटक्या धैर्य का फल मीठा होता है?, पृथ्वी साव और सरफराज खान बिके, 7500000-7500000 रुपये में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके से जुड़े

क्रिकेटयशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; सीटी स्कैन और USG किया गया