एबी डिविलियर्स का कॉलम: RCB को भी जीत के लिए MI और CSK की तरह करना होगा ये काम

By एबी डिविलियर्स | Published: April 11, 2019 04:34 PM2019-04-11T16:34:33+5:302019-04-11T16:34:33+5:30

मशहूर रोमन आरेटर माकर्स टयूलियस सिसेरो को आईपीएल से जोड़कर शायद ही देखा जाता हो, लेकिन 2000 साल पहले कहे गए उनके शब्द आज भी चेन्नई और मुंबई के आगे प्रासंगिक हैं।

Ab de Villiers Column: We have to make the Chinnaswamy Stadium is our strong point | एबी डिविलियर्स का कॉलम: RCB को भी जीत के लिए MI और CSK की तरह करना होगा ये काम

एबी डिविलियर्स का कॉलम: RCB को भी जीत के लिए MI और CSK की तरह करना होगा ये काम

मशहूर रोमन आरेटर माकर्स टयूलियस सिसेरो को इंडियन प्रीमियर लीग से जोड़कर शायद ही देखा जाता हो। यह अलग बात है कि दो हजार साल पहले कहे गए उनके शब्द आज भी चेन्नई से लेकर मुंबई और उसके भी आगे तक प्रासंगिक हैं। क्विड एनिम सैन्क्टिअस, क्विड ओमनी रिलीजियोन म्यूनिटियस, क्वाम डोमस अनअसक्यूइस्क सिवियम।

क्रिकेट की भाषा में बात करें तो शायद इसका भाव यह होगा। अगर आप टी—20 क्रिकेट में सफल होना चाहते हैं तो आपको अपने अधिकतर घरेलू मुकाबले जीतने ही होंगे। जब आप घरेलू समर्थकों के बीच खेलते हैं तो आपको अपने हिसाब के हालात मिलते हैं। इससे अंतिम एकादश का चयन आसान होता है और बहुत स्प्ष्टता के साथ अपनी योजना व रणनीति को अंजाम तक पहुंचाना भी आसान होता है।

यह भी एक सच है कि आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें वह रहीं हैं, जिन्होंने अपने घरेलू मैदान को किले के रूप में तब्दील कर लिया है। मुंबई इंडियंस की टीम वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर उछाल और गति का सहारा लेती है।

यह पिच टीम के विश्व स्तरीय तेज गेंदबाजों के मुफीद है और इसी का नतीजा है कि टीम तीन आईपीएल खिताब अपने नामकर चुकी है। साल 2013 में मुंबई की टीम को उसके घरेलू मैदान पर हराया नहीं जा सका। 2015 में उन्होंने घर में 7 में से पांच मुकाबलों में जीत हासिल की। 2017 में भी टीम सात में से पांच मुकाबलों में बाजी मारने में सफल रही।

चेन्नई का भी घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है, जहां चेपक स्टेडियम की धीमी पिच स्पिनरों की मददगार है। इस साल भी रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। ये तीनों विपक्षी बल्लेबाजों को बांधकर रखते हैं और विपक्षी टीम को तुलनात्मक रूप से अधिक रन बनाने की आजादी नहीं लेने देते। इस सीजन में अभी तक सीएसके घर में खेले गए अपने सभी चारों मुकाबले जीत चुकी है। इससे टीम लीग चरण के आधे पड़ाव पर अंक तालिका में शीर्ष स्थान कब्जाने में सफल रही है।

एक टीम के रूप मेंआरसीबी को भी चिन्नास्वामी स्टेडियम को अपना किला बनाना होगा। इस मैदान का औसत स्कोर भी काफी ज्यादा है। मगर हम अभी तक निरंतर इस मैदान के हिसाब से टीम नहीं उतार सके हैं। अब जबकि हम अपने आगे के मुकाबलों की ओर देख रहे हैं, सिसेरो के कुछ और शब्द कानों में तेजी से गूंज रहे हैं। एक आदमी के अपने घर से अधिक पवित्र, अधिक मजबूत, अधिक संरिक्षत और क्या चीज है।

Web Title: Ab de Villiers Column: We have to make the Chinnaswamy Stadium is our strong point

क्रिकेट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे