लाइव न्यूज़ :

जयंतीलाल भंडारी का ब्लॉग: चुनौतियों के बीच अच्छे आर्थिक संकेत

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Updated: October 24, 2018 16:34 IST

देश में वर्ष 2013-14 में 3.79 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया था जबकि वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 6.85 करोड़ पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं देश में एक करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा की कमाई वाले करदाताओं की संख्या 1.40 लाख हो गई है। 

Open in App

निश्चित रूप से एक ऐसे समय में जब देश आर्थिक चुनौतियों और मुश्किलों का सामना कर रहा है तब देश के आर्थिक परिदृश्य पर दो महत्वपूर्ण आर्थिक संकेत दिखाई दिए हैं। 

एक, 22 अक्तूबर को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं की संख्या बढ़ने और प्रत्यक्ष कर संग्रह बढ़ने के महत्वपूर्ण आंकड़े प्रकाशित किए हैं तथा दो, 17 अक्तूबर को विश्व आर्थिक मंच ने प्रतिस्पर्धी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की रैंकिंग में सुधार किया है। 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले चार वर्षो में देश में आयकरदाताओं की संख्या में 80 फीसदी की वृद्धि हुई है तथा देश में करोड़पतियों की संख्या 60 फीसदी बढ़ी है।

देश में वर्ष 2013-14 में 3.79 करोड़ लोगों ने आयकर रिटर्न दाखिल किया था जबकि वर्ष 2017-18 में यह आंकड़ा 6.85 करोड़ पर पहुंच गया है। इतना ही नहीं देश में एक करोड़ रुपए सालाना से ज्यादा की कमाई वाले करदाताओं की संख्या 1.40 लाख हो गई है। सरकार ने पिछले चार वर्षो में कड़े कानून बनाकर कालेधन पर जो लगाम लगाई है, बेनामी संपत्तियों के खिलाफ कानून बनाया है, बाजार में मौजूद बड़ी मात्र में नकदी को बैंक सिस्टम में लाया गया है, उससे और जीएसटी लागू होने के कारण आर्थिक सुधारों को दिशा मिली है तथा अर्थव्यवस्था को मजबूती भी मिली है।

विगत 17 अक्तूबर को विश्व आर्थिक मंच यानी वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) के द्वारा दुनिया के 140 देशों की अर्थव्यवस्थाओं की प्रतिस्पर्धा क्षमता के आधार पर तैयार की गई वर्ष 2018 की सूची में भारत को 62 अंक के साथ 58वें पायदान पर रखा गया है।

 पिछले साल भारत इस सूची में 62वें स्थान पर था। अर्थव्यवस्था के तहत प्रतिस्पर्धा के मापदंडों पर आगे बढ़ने के कारण ही कच्चे तेल की  बढ़ती कीमतों और डॉलर की तुलना में रुपए में भारी गिरावट के बाद भी भारत विकास दर के मामले में दुनिया में सबसे आगे है।

 अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने अपनी नई रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। वर्ष 2018-19 में भारत की विकास दर 7.3 फीसदी रहेगी। कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था नोटबंदी व जीएसटी के खतरों से उबर गई है। 

आईएमएफ ने रिपोर्ट में कहा है कि हाल ही के वर्षो में भारत ने अच्छे आर्थिक सुधार किए हैं। कुछ आर्थिक सुधारों का भारत को विशेष रूप से फायदा हुआ है और जीएसटी के कारण दीर्घावधि में लाभ पहुंचेगा। 

टॅग्स :आयकर
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

कारोबार25000 टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग की नजर, 31 दिसंबर से पहले नहीं दी ये जानकारी तो घर आएगा नोटिस

कारोबारIncome Tax Payment: इनकम टैक्स UPI से भरना है बिल्कुल आसान, घर बैठे आसानी से करें फाइल

कारोबारइनकम टैक्स के नए नियम 2026 में होंगे लागू, जनवरी में आया नया फॉर्म, सीबीडीटी का ऐलान

कारोबारIncome Tax: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! ITR फाइल करने के बाद गलतियों के लिए नहीं मिलेगा नोटिस, गलती जल्द होगी ठीक

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना